IPL 2025: 31 अक्टूबर को सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिटेंशन सूची जारी कर दी। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल तीन बड़े भारतीय नाम है जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों को रिलीज करना फ्रेंचाइजी के लिए एक बड़ा फैसला था। इस बीच एक टीम ने ऐसे खिलाड़ी को भी रिलीज कर दिया है जिसने करीब 300 विकेट लिए हैं। एक समय यह क्रिकेटर अपनी टीम की रीढ़ हुआ करता था।
294 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को फ्रेंचाइजी ने किया रिलीज
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का बिगुल बज चुका है। 31 अक्टूबर को सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की। इस बीच, सनराइजर्स हैदराबाद ने एक ऐसे गेंदबाज को रिलीज कर दिया, जिसने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में लगभग 300 विकेट लिए हैं। इस खिलाड़ी को एसआरएच ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह बाहर उठा फेंका है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 34 वर्षीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। पिछले 11 सीजन से वह इस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
SRH के लिए किया है शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2014 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को अपने खेमे में शामिल किया था। इसके बाद 2024 तक वह इस टीम का हिस्सा थे। लेकिन प्रदर्शन में गिरावट आने की वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रिलीज करने का फैसला किया। हालांकि, एक समय पर वह SRH का मुख्य हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। हैदराबाद के लिए 145 मैच खेलते हुए उन्होंने 157 विकेट झटकी है।
टीम इंडिया से कटा पत्ता
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया से बाहर हुए काफी समय हो गया है। साल 2022 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन के चलते उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। साल 2022 में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी वह बुरी तरह फ्लॉप हुए और टीम की हार के विलेन बने। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में खरीदार मिलना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि उन्होंने 87 टी20 मैच में 90 विकेट झटकी है, जबकि 121 वनडे मैच में उनके नाम 141 रन दर्ज है।
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के संन्यास के बाद ये खिलाड़ी लेगा टेस्ट में उनकी जगह, 27 शतक ठोक कर पेश कर चुका है दावा