IND vs NZ: मिचेल सैंटनर-मैट हेनरी नहीं, बल्कि ये गेंदबाज होगा भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित, वानखेड़े पहुंचकर हुआ भावुक

भारतीय टीम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Bad news for New Zealand ahead IND vs NZ 3rd Wankhede Test this all-rounder player is ruled out of team due toh this reason

भारतीय टीम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए कमर कस चुकी है। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज को क्लीन स्वीप होने से बचाना चाहेगी। लेकिन कीवी टीम का सामना करना भारतीय खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इस दौरान न्यूजीलैंड का एक गेंदबाज टीम इंडिया के लिए काल साबित हो सकता है। वहीं, वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर यह क्रिकेटर भावुक हो गया।

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने से पहले भावुक हुआ ये कीवी क्रिकेटर

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने से पहले भावुक हुआ ये कीवी क्रिकेटर

तीन साल पहले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ कहर बरपाया और अपनी गेंदबाजी की छाप फैंस के दिलों में छोड़ी। उन्होंने एक पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट झटकी थी। ऐसे में अब तीसरे टेस्ट मैच से पहले एजाज पटेल भावुक हुए और उन्होंने अभ्यास सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा, 

‘‘जब टर्निंग विकेट पर खेलने की बात आती है तो भारत का पलड़ा अब भी हमसे भारी है। भारतीय बल्लेबाज परंपरागत रूप से टर्न लेती पिच पर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। बेशक उन्हें अभी तक इस श्रृंखला में वैसी सफलता नहीं मिली जैसे वह चाहते थे लेकिन निश्चित तौर पर वह एक ऐसा प्रतिद्वंदी है जिसके खिलाड़ी बेहद कौशल वाले हैं और उनसे पार पाना आसान नहीं है।’’

न्यूजीलैंड टीम के प्रदर्शन से हुए खुश 

न्यूजीलैंड टीम के प्रदर्शन से हुए खुश 

एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही शानदार रहे। उनका मानना है कि टीम अपनी इसी लय को बरकरार रखना होगा, तकि को तीसरा मैच जीत सके। 

‘‘उनके पास बेहद कुशल खिलाड़ी हैं और हमारे स्पिन गेंदबाजों के लिए चीजों पर नियंत्रण रखते हुए उन पर अधिक से अधिक समय तक दबाव बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमें खेलने के लिए जैसा भी विकेट मिले हम इस पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।’’

‘‘यह वास्तव में उन्हें चुनौती देना जारी रखने के बारे में है। एक बल्लेबाज के रूप में जब आप ऐसी गेंद का सामना कर रहे होते हैं जो बहुत ज्यादा टर्न ले रही हो तो उसे खेलना आसान नहीं होता है। इसलिए यह सुनिश्चित करना हमारे ऊपर है कि हम गेंदों को लंबे समय तक सही क्षेत्र में पिच कराएं। ’’

मुंबई में खेलना बताया खास

मुंबई में खेलना बताया खास

बात को आगे बढ़ाते हुए एजाज पटेल ने कहा कि मुंबई में खेलना उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने बताया, 

‘‘मुंबई में वापस आना हमेशा खास होता है और यह ऐसा स्थान है जिसे मैं अपना घर कह सकता हूं। यहां फिर से खेलने का मौका मिलना बेहद खास है। ईमानदारी से कहूं तो सभी 10 विकेट लेने के बाद मुझे यकीन नहीं था कि अपने करियर ने मुझे यहां फिर से दोबारा खेलने का मौका मिलेगा।’’

‘‘ईमानदारी से कहूं तो मेरी याददाश्त बेहद कमजोर है और इसलिए मैं अच्छी तरह से नहीं जानता हूं कि वह किस तरह की पिच थी। मुझे बस इतना याद है कि वह शुरू से ही सूखी लग रही थी।’’

विराट-पुजारा को किया था डक आउट

विराट-पुजारा को किया था डक आउट

गौरतलब है कि साल 2021 में न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत दौरा किया था। इसका दूसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम हुआ। भारत की पहली पारी में एजाज पटेल ने अकेले पूरी टीम को ऑलआउट कर सनसनी मचा दी। हालांकि, उनकी इस गेंदबाजी पर मयंक अग्रवाल का शतक और भारतीय गेंदबाज भारी पड़ गए, जिसकी चलते न्यूजीलैंड के हाथ 372 से हार लगी। इस दौरान उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली डक आउट किया था।  

यह भी पढ़ें: KL Rahul नहीं, बल्कि इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर LSG ने चौंकाया, लिस्ट में बिश्नोई और बडोनी का भी नाम शामिल

यह भी पढ़ें: वानखेड़े में Team India पर लगने वाला है बड़ा कलंक, 92 सालों के बाद पहली बार इज्जत होगी मिट्टी में खाक

Virat Kohli cheteshwar pujara IND vs NZ Ajaz Patel