Gautam Gambhir: 8 नवंबर से भारतीय टीम (Team India) 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा भी की जा चुकी है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली इस टीम को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारते के साथ ही बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका जाने वाले भारतीय टीम के लिए हेड कोच को ही बदल दिया है। इस टीम के हेड कोच की भूमिका में गौतम गंभीर ने बल्कि ये भारतीय दिग्गज नजर आएगा।
ये खिलाड़ी निभाएगा हेड कोच की भूमिका
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो उनके अवाला अन्य कोच, जैसे साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानिटकर और सुभादीप घोष, लक्ष्मण के अधीन कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी सौंपने के पीछे का कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है। भारत फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इसके बाद उसे 5 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे पर गौतम गंभीर टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में उनके दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहना असंभव है।
VVS Laxman ने पहले भी निभाई है ये भूमिका
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण इससे पहले भी भारतीय टीम के कोच की भूमिका में नजर आ चुके हैं। पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने जब ब्रेक लिया था तो लक्ष्मण ने ही इस पद को संभाला था। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के कोच निुयक्त किए गए थे। इससे पहले वह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में चीफ कोच रहे थे। साथ ही पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में भी मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
VVS Laxman का करियर
लक्ष्मण के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 134 टेस्ट मुकाबलों में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाए हैं। जिसमें 17 शतक शामिल है। वहीं, वनडे क्रिकेट में उनके नाम 86 मुकाबलों में 2338 रन दर्ज हैं।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक , आवेश खान, यश दयाल।