Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस साल के अंत में 5 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। हालांकि उनके टेस्ट करियर का ये आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा साबित हो सकता है। क्योंकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले हैं। रोहित के बाद उनकी जगह को भरने के लिए भारत ने एक ऐसे खिलाड़ी की खोज कर ली है जो आने वाले समय में टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज बनने का दम रखता है।
यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma और गौतम गंभी के बीच छिड़ी जंग, 3 गुटों में बंट गई टीम इंडिया, जानिए क्या है मामला
Border Gavaskar Trophy में धमाल मचाएगा ये खिलाड़ी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को बतौर बैकअप ओपनर टीम में शामिल किया है। अभिमन्यु को घरेलू टूर्नामेंट्स में अपने प्रदर्शन के दम पर पहली बार टीम इंडिया मे चुना गया है। हालांकि उनका प्लेइंग 11 में खेलना मुश्किल है, लेकिन अगर कहीं रोहित शर्मा या यशस्वी जायसवाल चोटिल होते हैं तो अभिमन्यु को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
Rohit Sharma की कमी को पूरा करेंगे Abhimanyu Easwaran
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की चर्चाओं के बीच फैंस के मन में सवाल है कि आखिर उनके बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत का सलामी बल्लेबाज कौन होगा? इसके लिए चयनकर्ताओं के पास कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन रोहित का उत्तराधिकारी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को माना जा रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024), ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024)में शतक जड़ने के बाद उनके बल्ले से रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में भी शतकीय पारी देखने को मिली है। बते दें कि अभिमन्यु ईश्वरन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 शतक जड़ चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ नहीं चला बल्ला
टीम इंडिया के अगले रोहित शर्मा की दावेदारी पेश कर चुके अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे हे पहले मुकाबले में खामोश रहा। पहली पारी में ईश्वर महज 7 रन ही बना सके। हालांकि उनके अलावा पहली पारी में अन्य कोई बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।
यह भी पढ़ेंः Gautam Gambhir की जल्द होने वाली है छुट्टी, 8000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाला संभालेगा हेड कोच की जिम्मादारी