"डांसिंग गर्ल मत रखो", IPL 2025 दोबारा शुरू होने से पहले Sunil Gavaskar ने BCCI से की अपील, चौंकाने वाली है वजह
Published - 14 May 2025, 01:39 PM | Updated - 14 May 2025, 01:40 PM

Table of Contents
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई से होने वाली है। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिती के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा था। लेकिन अब एक बार फिर से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के 18वें सीजन के बाकी के मुकाबले शुरू होने वाली है।
लेकिन टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई के सामने एक मांग रख दी है। उन्होंने आईपीएल के दोबारा शुरू होने पर डांसिंग गर्ल यानी कि चीयर लीडर्स को शामिल न करने की बात कही है।
IPL 2025 की शुरुआत से पहले Sunil Gavaskar ने रखी ये डिमांड

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की दोबारा शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने एक मांग रखी है। 75 साल दिग्गज खिलाड़ी ने लीग की दोबारा शुरुआत होने पर म्यूजिक, चीयरलीडर और डीजे न चलाने की राय बीसीसीआई को दी है। स्पोर्ट्स टूडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि
“मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं कि जो कुछ हुआ है और कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। इसके सम्मान में स्टेडियम को इंटरटेनमेंट से दूर रखना चाहिए। वहां बस खेल खेला जाना चाहिए। भीड़ को आने दें, लेकिन संगीत न बजाएं, ओवर्स के बीच में डीजे न चिल्लाएं, ऐसा कुछ भी न हो। बस खेल हो, कोई डांसर न हो, कुछ भी न हो। सिर्फ क्रिकेट हो, ये उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का एक अच्छा तरीका होगा, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।”
आंतकी हमले का असर, बीच मैच से रोका गया था IPL 2025 सीजन
जैसा कि हम जानते हैं कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले में 26 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। जिसके बाद भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता रद्द करने के साथ ही कई अहम फैसले किए थे। जिसके बाद भारतीय सेना पाकिस्तान में बसे आंतकी ठीकानों का ऑपरेशन सिंदूर के तहत खात्मा किया था।
जिसके बाद से दोनों देशों के बीच विवाद जारी है। बीती 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच के मैच को विवाद के चलते बीच में रोका गया था। इसके बाद आईपीएल को एक हफ्ते तक निलंबित किया गया था। अब दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद लीग को दोबारा शुरू किया जा रहा है।
17 मई से दोबारा शुरू होने वाला है IPL 2025
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई से होने वाली है। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। बाकी बचे हुए मैचों को 5 वेन्यू पर खेला जाएगा। इसमें दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद शामिल हैं। वहीं, अभी क्वालीफायर मैच के साथ ही फाइनल के वेन्यू की अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि क्वालीफायर मैच मुंबई और फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जा सकता है।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में कंगारू खिलाड़ी पैट कमिंस की वापसी पर ऑस्ट्रेलियन बोर्ड ने क्या कहा?