एक तरफ जहां टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ भारत में विजय हजारे ट्रॉफी की धूम मची हुई है। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का अब तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। कई बल्लेबाज इसमें शतक जड़ दर्शकों को प्रभावित कर चुके हैं। इस बीच पिछले दो सालों से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल एक खूंखार बल्लेबाज ने बैक टू बैक दो शतक लगाकर वापसी के लिए दरवाजा खटखटा दिया है।
विजय हज़ारे ट्रॉफी में मचाया धमाल
21 दिसंबर से शुरू हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में जगह बनाई। अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन सिंह, शाहरुख खान समेत कई बल्लेबाज अब तक शतक जड़ चुके हैं। इस बीच टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे 33 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी ध्यान अपनी ओर खींचा है।
कर्नाटक की ओर से खेलने वाले इस बल्लेबाज का बल्ला विजय हज़ारे ट्रॉफी में आग उगल रहा है। वहीं, अब बैक टू बैक दो शतक जड़ उन्होंने भारतीय टीम (Team India) में वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है।
कर्नाटक के लिए किया धमाकेदार प्रदर्शन
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में मयंक अग्रवाल कर्नाटक टीम की कमान संभाले हुए हैं। उनकी अगुवाई वाली टीम ने लगातार चार जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहले स्थान पर जगह बना ली है। इस बीच मयंक अग्रवाल बतौर बल्लेबाज भी चमके। अपने पिछले दो मैच में शतक जड़ उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 28 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के साथ खेले गए मैच में उनके बल्ले से नाबाद 100 रन निकले, जबकि 26 दिसंबर को कर्नाटक बनाम पंजाब मुकाबले में वह 139 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
टीम इंडिया में वापसी के लिए खटखटाया दरवाजा
मयंक अग्रवाल फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह चार मैच की चार पारियों में दो शतक की मदद से 304 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत 152 की रही है। अपने इस प्रदर्शन के दम पर मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए दरवाजा खटखटा दिया है। 33 वर्षीय बल्लेबाज को पिछले दो सालों से टीम में जगह नहीं मिली है। 2022 से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। मार्च 2022 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही सिलेक्टर्स उन्हें सभी फॉर्मेट में नजरअंदाज कर रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने 21 टेस्ट मैच में 1488 रन और 5 वनडे मैच में 86 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: काव्या मारन को इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाया 10 करोड़ का चूना, पहले ऑक्शन में बिका अब खेलने से किया मना?