6,6,6,6,6,6..., मयंक अग्रवाल ने बल्ले से उगली आग, विजय हजारे में हिलाई धरती, मात्र इतनी गेंद में जड़ा तूफानी शतक

Published - 29 Dec 2024, 02:19 AM

Mayank Agarawal

भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने शानदार प्रदर्शन किया है। बैक टू बैक दो शतकीय पारी खेल उन्होंने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया और फैंस को प्रभावित किया। बीते शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के साथ कर्नाटक का मुकाबला हुआ, जिसमें मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने तूफ़ानी नाबाद शतकीय पारी खेली। इसकी बदौलत उनकी टीम दस विकेट से मैच अपने नाम करने में कामयाब रही।

मयंक अग्रवाल के बल्ले ने उगली आग

Mayank Agarawal (1)

28 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड ‘ए’ में अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए अरुणाचल प्रदेश टीम को बुलाया। अभिनव सिंह की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम ने 167 रनों का लक्ष्य निर्धारत किया। इसके जवाब में कर्नाटक टीम ने महज 14.2 ओवर में ही दिए गए टारगेट को हासिल कर लिया। अभिनव मनोहर और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) की विस्फोटक पारी के बूते टीम यह मैच अपने नाम करने में कामयाब रही।

छक्के-चौकों की हुई बरसात

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने ओपनिंग करते ही रनों छक्के-चौकों जड़ने शुरू कर दिए। उन्होंने 222.22 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए और टीम को जीत दिलाने मदद की। इस बीच उनकी साथ सलामी बल्लेबाज अभिनव मनोहर के साथ पहले विकेट के लिए 171 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। मयंक अग्रवाल ने 45 गेंदों में सौ रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और सात ही छक्के निकले। वहीं, बात की जाए अभिनव मनोहर की तो उन्होंने 41 गेंदों में 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

मयंक अग्रवाल के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड

अरुणाल प्रदेश के खिलाफ महज 45 गेंदों पर शतक जड़ मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawa) ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। वह टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले अनमोलप्रीत सिंह (40 गेंद), यूसुफ पठान (40 गेंद), उर्विल पटेल (41 गेंद) और अभिषेक शर्मा (42 गेंद) ने ये कारनामा किया था। बता दे कि अपनी इस धुआंधार पारी में मयंक अग्रवाल ने सिर्फ छह डॉट गेंद खेली। अन्य सभी गेंदों पर उन्होंने रन बटोरें। इसी के साथ बताते हुए चले कि नवंबर में आयोजित हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मयंक अग्रवाल को कोई भी खरीददार नहीं मिल सका था, जिसकी वजह से वह आगामी सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

यह भी पढ़ें: '''सिराज जब बैटिंग कर रहा था तो...'' नीतीश कुमार रेड्डी के शतक के बाद उनके पिता ने खोला बड़ा राज, इस वजह से नहीं रोक सके अपने आंसू

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट के साथ इन 3 खिलाड़ियों के करियर पर लगेगा ब्रेक, अब गौतम गंभीर भी नहीं करेंगे मौका देने की पैरवी

Tagged:

team india Vijay Hazare Trophy Mayank Agarawal
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर