पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शारजाह के मैदान पर आईपीएल 2021 का 36वां मैच खेला गया। इस मैच में केन विलियमसन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया और PBKS को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पंजाब की टीम ने 126 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी और मैच पंजाब ने 5 रनों से मैच को जीत लिया और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है।
टॉस जीतकर SRH ने चुनी फील्डिंग
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना हुआ। टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए। जहां, SRH के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पंजाब ने 3 प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए। फैबियन एलेन, इशान पोरेल और आदिल रशीद की जगह नाथन एलिस, क्रिस गेल और रवि बिश्नोई को शामिल किया। वहीं केन विलियमसन ने पिछले मैच वाले कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा। कुछ इस तरह दिखी दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।
PBKS ने दिया 126 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज पावर प्ले में ही पवेलियन लौट गए। पहले केएल राहुल 21 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए फिर मयंक अग्रवाल 6 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर तो पंजाब के विकेट गिरने का सिलसिला जो शुरु हुआ आखिरी ओवर तक चलता रहा।
क्रिस गेल से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह भी 14 (17) रन पर विकेट गंवा बैठे। इसके बाद एडेन मार्करम ने क्रीज पर रुकने का प्रयास किया, लेकिन अब्दुल समद ने 27 (32) पर उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद निकोलस पूरन 8 (4), दीपक हूडा 13 (10), नाथन एलिस 12 (12) पर आउट हुए। वहीं हरप्रीत ब्रार 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
पंजाब की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बोर्ड पर लगाए। हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और अब्दुल समद ने क्रमश: 1-1 विकेट चटकाए।
SRH को मिली 5 रनों से हार
पंजाब के दिए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को भी स्लो पिच पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली। टीम को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा, जब वह 2 (3) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन 1 (6) रन पर मोहम्मद शमी को विकेट दे बैठे। फिर मनीष पांडे 13 (23) सेट होने के बाद रवि बिश्नोई का शिकार बन गए।
इसके बाद केदार जाधव को भी बिश्नोई ने फंसाया और 12 (12) रन पर पवेलियन भेजा। फिर अब्दुल समद भी बिश्नोई का शिकार हुए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। शुरुआत से ही रिद्धिमान साहा क्रीज पर डटे हुए थे, भले ही वह आक्रामकता के साथ रन नहीं बना रहे थे, लेकिन टिके हुए थे। तभी जेसन होल्डर के साथ तालमेल में कमी हुई और हां-ना, हां-ना करते हुए साहा31 (37) रन आउट हो गए। इसके बाद राशिद खान 3 (4) रन पर अर्शदीप सिंह का शिकार हुए।
लेकिन आज का दिन पूरी तरह से जेसन होल्डर के नाम रहा। क्योंकि होल्डर ने 29 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरजोर कोशिश की। लेकिन वह टीम को 120 के स्कोर तक ही पहुंच सके और पंजाब ने 5 रनों से एक रोमांचक जीत दर्ज कर ली है। हालांकि अब हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं।