jonny-bairstow

IPL 2021 के यूएई लेग को शुरु होने में अब चंद दिन बाकी हैं। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने लीग में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के Jonny Bairstow का नाम भी शामिल रहा। बेयरस्टो ने भी एशेज सीरीज की तैयारियों का हवाला देकर लीग में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद SRH ने रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में शामिल कर लिया है।

शेरफेन रदरफोर्ड को किया SRH ने शामिल

आईपीएल 2021 के यूएई लेग के शुरु होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अपना नाम लीग से वापस ले लिया है। ये फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह लीग के पहले चरण में काफी अच्छी लय में नजर आए थे। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने के बाद वह पीछे हट गए हैं।

जिसके बाद अब SRH ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया है। उन्होंने आईपीएल में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें 73 बनाए हैं और 1 विकेट अपने नाम किया है। वह दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद को वापसी की दरकार

Jonny Bairstow

आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही हुआ था। लेकिन बायो बबल में कोविड-19 मामलों के बढ़ने के बाद लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था और तब तक 29 मैच ही खेले गए थे। अब 19 सितंबर से यूएई में बचे हुए 31 मैचों का आयोजन होने वाला है।

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें, तो फ्रेंचाइजी ने पहले हाफ में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। खेले गए 7 मैचों में टीम ने सिर्फ 1 ही मैच जीता था और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए 2 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में आठवें पायदान पर है। अब दूसरे फेज में हैदराबाद के फैंस टीम से वापसी की उम्मीद करेंगे।