"बचपन से उसको...." चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गिल का बड़ा खुलासा, बताई अपनी की बचपन की याद
Published - 10 Mar 2025, 09:06 AM

Table of Contents
भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्ला जमकर गरजा है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में तूफ़ानी शतक जड़ उन्होंने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। लेकिन इसके बाद वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि, फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी कर शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच खत्म होने के बाद युवा खिलाड़ी (Shubman Gill) ने अपनी बचपन को याद करते हुए कहा कि वह विराट कोहली के साथ खेलकर काफी खुश हैं।
शुभमन गिल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार को किया याद
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार को याद किया और कहा कि,
"यह मैच जीतकर अच्छा महसूस हो रहा है। मैं ज़्यादातर समय रोहित भाई की बल्लेबाज़ी का लुत्फ़ उठाते हुए। हम एक-दूसरे से बात करते रहे और यह साझेदारी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी। उन्होंने मुझसे कहा कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कितनी गेंद पीछे हैं, बस स्कोरबोर्ड को देखते रहिए और यह दिमाग में रखे कि आपको अंत तक खेलना है। निश्चित रूप से यह बहुत संतोषजनक था। हम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेले गए फाइनल मैच में चूक गए थे। यह जीतना एक अवास्तविक एहसास है।"
विराट कोहली को लेकर कही ये बाद
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि वह बचपन से विराट कोहली को टीवी पर खेलते हुए देखते आ रहे हैं। उनके साथ बल्लेबाजी करना काफी खास है। उन्होंने बताया,
"इंग्लैंड के खिलाफ़ वनडे से शुरू करके लगातार 8 वनडे जीतना अद्भुत है। उन्हें (कोहली) टीवी पर देखना और उनके साथ खेलना बहुत खास है। जिस तीव्रता के साथ वे खेलते हैं उसे देखना शानदार है और मुझे लगता है कि यह हमें बताता है कि खेल को कैसे खेलना चाहिए। जीत के लिए वह अपना सब कुछ झोंक देते हैं और यही एकमात्र चीज़ है जिसके बारे में वे मैदान के बाहर भी बात करते हैं। आप जानते हैं, जब आप मैदान पर खेल रहे होते हैं तो आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है और उनका इस तरह से अपने शब्दों पर खरा उतरना अद्भुत है।"
शुभमन गिल ने की न्यूजीलैंड टीम की तारीफ
न्यूजीलैंड के प्रदर्शन की तारीफ़ों में कसीदे पढ़ते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा,
"(न्यूजीलैंड के बारे में) वे बहुत ही कंसिस्टेंट हैं, वे योजना बनाते हैं और उसका पूरी सटीकता के साथ पालन करते हैं। उनके खिलाफ खेलना हमेशा एक चुनौती होती है। वे अपना सर्वश्रेष्ठ देने जा रहे हैं। गेंदबाजी, बल्लेबाज और फील्डिंग तीनों में ही वह कमाल के नजर आए। हमारे लिए यह आसान लक्ष्य नहीं था और जिस तरह उन्होंने डिफ़ेंड किया और लगातार क्रिकेट खेला, वो लाजवाब था।"
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव की फाइनल मुकाबले से छुट्टी! नहीं खेलेंगे मैच, सुंदर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
Tagged:
IND vs NZ Champions trophy 2025 shubman gill Virat Kohli