IND vs NZ: फाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी का प्लेयर ऑफ द मैच बनना तय! न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों के साथ करता है खिलवाड़

IND Vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार है। खिलाड़ी ने पहले भी न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारियां खेली हैं।

author-image
CA New Staff
New Update
IND VS NZ team india

IND vs NZ: भारतीय टीम (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब से महज एक कदम की दूरी पर है। टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी प्लानिंग और प्रैक्टिस के साथ उतरेंगे। लेकिन टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी भी है। जो न्यूजीलैंड टीम (IND vs NZ) के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में माहिर है। खिलाड़ी के पास कीवी टीम से खेलने का अच्छा अनुभव है। इस य़ुवा खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ सेंचुरी ही नहीं डबल सेंचुरी भी जड़ी है। 

ये खिलाड़ी जिताएगा टीम इंडिया को मैच?

IND VS NZ team india  (1)

फाइनल मैच (IND vs NZ) में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी पर खिताब जिताने की जिम्मदारी होगी। लेकिन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubmanl Gill) से न सिर्फ फैंस को बल्कि टीम को भी काफी उम्मीदें होंगी। गिल का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी में लय में दिखा है, उन्होंने पहले ही मैच में शतक लगाया था, लेकिन उनके बाद से वो बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं। ऐसे में शुभमन गिल के पास फाइनल में स्कोर खड़ा करने का अच्छा मौका है। उसपर खास बात ये है कि शुभमन गिल का बल्ला कीवी टीम के खिलाफ काफी तेजी से चलता है। वो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पहले भी परेशान कर चुके हैं। 

गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाई थी डबल सेंचुरी

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) अच्छा प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 54 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 2744 रन बनाए हैं। इन 54 मैचों में शुभमन गिल ने 11 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं। जिसमें उन्होंने 74 की औसत से 592 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं। गिल ने कीवी टीम के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया है। साल 2023 में वनडे सीरीज के पहले मैच में हैदराबाद वनडे में गिल ने 139 के स्ट्राइक रेट से 149 गेंदों में 208 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के भी लगाए थे। बता दें, शुभमन गिल ने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे फॉर्मेट ने डेब्यू किया था।

चैंपियस ट्रॉफी में लगा चुके हैं शतक

शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ही शतक लगा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने शानदार पारी खेली थी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी में गिल ने 9 चौके और दो छक्के लगाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने 46 रनों की पारी खेली थी। फिर कीवी टीम के खिलाफ वो 2 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 रनों पर आउट हो गए थे। हालांकि, गिल लय में नजर आए हैं। चैपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक लगाया था। फाइनल (IND vs NZ) में गिल के बल्ले से अच्छी पारी निकल सकती है। 

ये भी पढ़ें- कुलदीप यादव की फाइनल मुकाबले से छुट्टी! नहीं खेलेंगे मैच, सुंदर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

ये भी पढ़ें- अगर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट-रोहित ने संन्यास लिया तो ऐसी होगी टीम इंडिया, गिल के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी, नंबर तीन पर खेलेगा गंभीर का चेला

team india IND vs NZ Champions trophy 2025 Shubhman Gill