अगर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट-रोहित ने संन्यास लिया तो ऐसी होगी टीम इंडिया, गिल के साथ ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी, नंबर तीन पर खेलेगा गंभीर का चेला
Published - 06 Mar 2025, 10:48 AM

Table of Contents
Virat Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास लेने की चर्चा है। अभी तक दोनों दिग्गजों ने इस मामले पर खुलकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन पूरी संभावना है कि 2027 के वनडे विश्व कप में भारत की दिग्गज जोड़ी नजर नहीं आएगी। अब दोनों दिग्गज अपने करियर को लेकर क्या फैसला लेते हैं। यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। लेकिन अगर रोहित और विराट ने संन्यास की घोषणा कर दी। तो उनके बिना वनडे में भारतीय टीम क्या होगी। उन दो दिग्गजों की जगह कौन खेल सकता है। आइए आपको बताते हैं यह
Virat Kohli और रोहित शर्मा ने संन्यास लिया तो ये खिलाड़ी लेंगे जगह
मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा यह भूमिका निभा रहे हैं। उम्मीद है कि भविष्य में यशस्वी जायसवाल भी टी20 में उतरेंगे। वनडे की बात करें तो रोहित और विराट के बाद यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर मौका मिलना तय है। क्योंकि उन्होंने टेस्ट और टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि गिल के साथ उन्हें बतौर ओपनर मौका मिल सकता है। तीसरे नंबर यानी कोहली की जगह कौन होगा, इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है।
संजू सैमसन ने नंबर 3 पर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया
लेकिन वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नंबर 3 पर संजू सैमसन को आजमाया जा सकता है। मालूम हो कि संजू ने वनडे में इस नंबर पर खेलते हुए 2023 में साउथ अफ्रीकी धरती पर शतक लगाया है। टी20 में उनके हालिया प्रदर्शन के बाद वे नंबर 3 पर गौतम गंभीर की पहली पसंद होने वाले हैं। संजू के अब तक के वनडे प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 16 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 14 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान संजू ने 1 शतक के साथ-साथ 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा।
ऐसा रहा है वनडे में जायसवाल का करियर
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्हें इस फॉर्मेट में अब तक सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 16 रन बनाए। हालांकि, उन्होंने 33 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52 की औसत से 1526 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 शतक लगाए हैं।
ये भी पढ़िए : विराट कोहली की चोट के कारण फाइनल में पहुंचा भारत, रोहित शर्मा के फोन कॉल ने रातों-रात बदली किस्मत
Tagged:
Champions trophy 2025 Virat Kohli Rohit Sharma yashasvi jaiswal Sanju Samson