चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकता है। फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाना है। इस मैच की प्लेइंग-11 से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की छुट्टी हो सकती है। फाइनल के मुकाबले में उन्हें कप्तान रोहित टीम से बाहर बिठा सकते हैं। उनकी जगह टीम में वॉशिगटन सुंदर को नहीं बल्कि 'जसप्रीत बुमराह की तरह ही गेंदबाजी' करने वाले खिलाड़ी को जगह दी जा सकती है।
इस खिलाड़ी को मिलेगी फाइनल में एंट्री?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/06/JeEv27q2lc5nPBQwwGQh.png)
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने से महज एक कदम की दूरी पर है। कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में पूरे टूर्नामेंट में बैंच पर बैठे अर्शदीप सिंह को कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह मौका दे सकते हैं। अर्शदीप सिंह इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते नहीं दिखे है। पिछली बार कीवी टीम के खिलाफ कप्तान रोहित ने वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग-11 में जगह दी थी। वरुण का वो दूसरा वनडे इंटरनेशनल था, लेकिन खिलाड़ी ने पंजा खोलकर विरोधी टीम को धाराशाई कर दिया था। इस बार कप्तान रोहित खिताबी मुकाबले में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में जगह दे सकते हैं।
कुलदीप यादव क्यों होंगे प्लेइंग-11 से बाहर?
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को कप्तान रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच से टीम में जगह दी है। बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव ने एक भी विकेट नहीं लिया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप ने 3 विकेट हासिल किए थे। कीवी टीम के खिलाफ भी कुलदीप ने 2 विकेट निकाले थे। वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया है। टूर्नामेंट के 4 मैचों में से कुलदीप ने 2 मैच में कोई विकेट नहीं लिया है। ऐसे में अगर दुबई की पिच तेज गेंदबाजी के लिए मददगार नजर आती है, तो कप्तान रोहित कुलदीप यादव को बाहर करके अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दे सकते हैं।
9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च (रविवार) को खेला जाएगा। फाइनल खिताब के लिए भिड़ने वाली दोनों टीमें ग्रुप ए का हिस्सा रही है। टीम इंडिया ऑस्ट्रलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है, तो न्यूजीलैंड टीम साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल मैच में पहुंची है। न्यूजीलैंड और भारत दोनों टीमों ने एक-एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। जोभी टीम जीतेगी, उस टीम का ये दूसरा खिताब होगा।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की चोट के कारण फाइनल में पहुंचा भारत, रोहित शर्मा के फोन कॉल ने रातों-रात बदली किस्मत
ये भी पढ़ें- Ind Vs NZ: 3 कारण क्यों टीम इंडिया हार सकती चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, नंबर-2 सबसे बड़ा रीजन