Ind Vs NZ: 3 कारण क्यों टीम इंडिया हार सकती चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, नंबर-2 सबसे बड़ा रीजन
Published - 06 Mar 2025, 10:24 AM

Table of Contents
Ind Vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़त के लिए तैयार है। लगातार दूसरी बार टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (Ind Vs NZ) में पहुंची है। पिछली बार टीम को फाइनल में पाकिस्तान ने मात दी थी। इस बार अगर मैन इन ब्लू को ट्रॉफी उठानी है, तो इन तीन मुश्किलों का समाधान निकालना होगा। अगर रोहित एंड कंपनी इनका समाधान नहीं निकाल पाती है, तो ऐसे में टीम इंडिया के हाथ से ट्रॉफी निकल सकती है।
फ्लॉप सलामी बल्लेबाजी!
भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाजी सवालों के घेरे में है। टीम इंडिया की इस कमजोरी को विरोधी टारगेट कर सकते हैं। टीम इंडिया की सलामी जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी तरह से फेल दिखाई दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तो टीम इंडिया के तीन विकेट 30 रन पर ही गिर गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी पहले पावरप्ले के खत्म होने से पहले ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। अगर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच फाइनल में भी साझेदारी नहीं होती है, तो ऐसे में टीम इंडिया की बैटिंग पर दवाब बनेगा, जोकि फाइनल मैच (Ind Vs NZ) के प्रेशर में टीम पर भारी पड़ सकता है।
कीवी टीम बेहतर तैयारी से करेगा कमबैक
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच लीग का आखिरी मैच (Ind Vs NZ) खेला गया था। उस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों की टिकने का मौका नहीं दिया और भारतीय टीम ने 44 रनों से मैच को जीत लिया था। बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने कमान संभाली थी, तो वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोला था, जिससे टीम इंडिया को जीत मिली थी। लेकिन इस बार न्यूजीलैंड के मैदान, पिच और खिलाड़ियों की फॉर्म का एक अंदाजा है, जोकि न्यूजीलैंड टीम को बेहतर तैयारी का मौका देगा। साथ ही केन विलियमसन ने मैच से पहले ही कह दिया है कि भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होना अच्छा था। वहां कुछ बहुत अच्छी चीजें हैं। भारत एक उत्कृष्ट टीम है और वास्तव में अच्छा खेल रही है। इसलिए हम उस आखिरी गेम से कुछ सीखने की कोशिश करें। फाइनल में कुछ भी हो सकता है और आखिरी गेम में बहुत अच्छा माहौल था। और मुझे यकीन है कि यह फिर से अच्छा होगा।
विलियमसन और रचिन की शानदार फॉर्म
भारतीय टीम से 44 रनों की हार के बाद न्यूजीलैंड टीम को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से मैच खेलना था। इस मैच में न्यूजीलैंड के दोनों धुरंधरों केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शतक जड़ दिया। सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियो के बीच बड़ी साझेदारी हुई। साउथ अफ्रीका की ओर से इस साझेदारी को तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन खिलाड़ियों की फॉर्म के आगे कोई गेंदबाज टिक नहीं सका। रचिन रवींद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 102 रनों की पारी खेली। जिसके बाद कीवी टीम को 50 रनों से जीत हासिल हुई। फाइनल मैच (Ind Vs NZ) में टीम इंडिया के लिए ये दोनों विकेट अहम होने वाले हैं। बता दें, ग्रुप स्टेज के मैच में हार्दिक पांड्या ने रचिन को 6 रन और अक्षर पटेल ने केन विलियमसन को 81 रनों पर आउट किया था।
ये भी पढ़ें- फाइनल में ये खिलाड़ी बन सकता ही टीम इंडिया की पनौती, आज तक नहीं जीता एक भी ICC टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें- डेविड मिलर ने भारत को ठहराया सेमीफाइनल में हार दोषी, टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर दिया चौंकाने वाला बयान
Tagged:
IND vs NZ team india Champions trophy 2025 Champions Trophy