फाइनल में ये खिलाड़ी बन सकता ही टीम इंडिया की पनौती, आज तक नहीं जीता एक भी ICC टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) के लिए एक खिलाड़ी पनौती साबित हो सकता है। इस खिलाड़ी की मौजदूगी में भारत एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सका है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Team India In Final

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत ने फाइनल में पहुंचने के लिए सेमीफाइनल में 4 चार मार्च को ऑस्ट्रेलिया को हराया था, तो वहीं न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल दो में 50 रन से हराकर दुबई का टिकट कटवाया था। खिताबी जंग के लिए दोनों ही टीमों ने कड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन फाइनल में भारत का एक खिलाड़ी उनके लिए पनौती साबित हो सकता है। जब-जब यह खिलाड़ी बड़े मंच पर टीम इंडिया (Team India) के लिए खेला है, तब-तब भारत को ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा है। इस खिलाड़ी की मौजदूगी में भारत एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत सका है।

फाइनल में बनेगा यह खिलाड़ी पनौती!mohammed shami CT 2025 Final

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद शमी हैं। शमी की मौजदूगी में टीम इंडिया (Team India) एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाया है। शमी ने भारत के लिए पहला आईसीसी टूर्नामेंट साल 2015 में खेला था, जिसमें भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 95 रन से हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद साल 2017 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भारत फाइनल में खिताब जीतने से चूक गया था। जबकि 2019 के वर्ल्ड कप में भी भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गया था। 

इस मैच में भी शमी टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इसके बाद दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया था। जबकि 2022 के विश्व कप में भी भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर गया था। शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। यानी शमी ने जब-जब भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व किया है, तब-तब भारत को खिताब से वंचित रहना पड़ा है।

2024 विश्व कप किया था नाम

वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था, लेकिन खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में शमी चोटिल थे, जिसकी वजह से वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे। लेकिन शमी की गैरमौजूदगी में भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर बारबाडोस की सरजमीं पर विश्व कप का खिताब जीता था। यानी शमी जब टीम इंडिया (Team India) के लिए नहीं खेलते हैं तब भारत आईसीसी ट्रॉफी को जीतने में सफल रहता है, लेकिन उनकी मौजदूगी में भारत कभी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सका है। वहीं, भारत एक बार फिर फाइनल में पहुंचा और इस बार शमी भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस बार शमी की मौजदूगी में खिताब जीतने में सफल रहता है या नहीं।

ये भी पढ़ें- डेविड मिलर ने भारत को ठहराया सेमीफाइनल में हार दोषी, टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर दिया चौंकाने वाला बयान

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बाहर हुए थे ये 2 खिलाड़ी, BCCI की गंदी राजनीति खा गई करियर

team india Mohammed Shami Champions trophy 2025