/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/06/INzdpf0XmFcPkc0mCq2P.jpg)
David Miller: सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के हाथों 50 रन की करारी हार के साथ खिताबी रेस से बाहर होना पड़ा। पाकिस्तान स्थित लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कीवियों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और स्कोर बोर्ड पर 362 रन का बड़ा लक्ष्य स्थापित कर दिया। इसके बाद 363 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 50 ओवर में सिर्फ 312 रन ही बना सकी और 50 रन से मुकाबला हार गई। सेमीफाइनल में प्रोटियाज टीम के लिए डेविड मिलर (David Miller) ने 67 गेंदों पर तेज तर्रार 100 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी उनकी टीम को हार से नहीं बचा सकी। इस बार के बाद मिलर ने टीम इंडिया पर निशाना साधते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
मैं फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ- मिलर/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/06/XyWNcC9sw9mFog36RDNN.jpg)
न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में 50 रन की हार का सामना करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए डेविड मिलर (David Miller) ने चौंकाने वाला बयान दिया। दरअसल, भारत के सभी मुकाबले दुबई में आयोजित करवाए गए थे, तो अन्य सभी टीमों के मुकाबला पाकिस्तान स्थित लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले गए। वहीं, शनिवार (1 मार्च) को साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड 7 विकेट से हराया था। इसके बाद वह रविवार को शाम 4 बजे दुबई के लिए रवाना हो गई थी, ताकि वह सेमीफाइनल से पहले तैयारियां कर सके, लेकिन न्यूजीलैंड की हार के बाद यह तय हो गया था कि 5 मार्च को साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में भिड़ना है, जिसके चलते अगली सुबह (3 मार्च) 7 बजे दोबारा पाकिस्तान आना पड़ा था। इसपर मिलर ने कहा कि
''ये सिर्फ एक घंटे या 40 मिनट की फ्लाइट है, लेकिन हमें ऐसा करना पड़ा था। यह सुबह का समय था और हमने इससे पहले इंग्लैंड के साथ मैच खेला था। इसके बाद रविवार को हमे दुबई के लिए 4 बजे उड़ान भरनी पड़ी थी और अगली सुबह 7 बजे वापस आना पड़ा। मिलर (David Miller) ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हमे 5 घंटे का सफर तय करना पड़ा या फिर हम मैच से पहले स्वस्थ होने का पर्याप्त समय हमारे पास नहीं था। लेकिन फिर भी यह पूरी तरह से जायज नहीं था। मिलर ने यह भी कहा कि मैं न्यूजीलैंड की टीम के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहूंगा और फाइनल में मैं कीवियों को सपोर्ट करूंगा।''
न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर उनके पहले आईसीसी खिताब के ख्वाब को भी चकनाचूर कर दिया था। इस मैच में कीवियों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और रचिन रवींद्र- केन विलियनसन के धमाकेदार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 362 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 363 रनों का पीछा करने उतरी प्रोटियाज की ओर से कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वैन डेर ड्यूसेन ने अर्धशतकीय पारी खेली, तो डेविड मिलर (David Miller) के बल्ले से शानदार शतक निकला, लेकिन इसके बावजूद वह 50 ओवर में 312 तक ही पहुंच सकी और मुकाबला 50 रन से गंवा दिया। अब 9 मार्च को न्यूजीलैंड का खिताबी मुकाबला भारत के साथ दुबई में होगा।
ये भी पढ़ें- हो गया तय! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी पहली बार बनेगा कप्तान, साबित होगा दूसरा विराट कोहली