हो गया तय! इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी पहली बार बनेगा कप्तान, साबित होगा दूसरा विराट कोहली

Published - 06 Mar 2025, 08:18 AM

Shubman Gill Test Captain vs ENG

Virat Kohli: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल से बाहर होने के बाद टीम इंडिया की निगाहें 2025-27 के चक्र में फाइनल खेलने पर होगी। भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी 2025-27 के चक्र की शुरुआत जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी, लेकिन इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा भारत को लीड करते दिखाई नहीं देंगे, बल्कि कयास यहां तक है कि इस सीरीज से पहले की कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं, जिसके बाद पहली बार नए कप्तान को मौका दिया जाएगा। खास बात यह है कि भारत का नया कप्तान दूसरा विराट कोहली (Virat Kohli) साबित हो सकता है।

भारत को मिलेगा दूसरा कोहली!

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में देश और विदेशों में कई अहम सीरीजों को अपने नाम किया है। विराट कोहली ने भारत के लिए 2014 से लेकर 2021 तक 68 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने सर्वाधिक 40 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 17 मुकाबले गंवाएं हैं। इसके अलावा 11 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। वहीं, अब शुभमन गिल भारत के दूसरे विराट कोहली (Virat Kohli) बनने की राह पर निकल चुके हैं। 25 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। गिल को भारत के अगले कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिसके बाद भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं शुभमन

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के आधिकारिक संन्यास के बाद शुभमन गिल को उनके उत्तराधिकारी को तौर पर देखा जा रहा है, जिसके चलते गिल को पहले श्रीलंका दौरे पर और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एकदिवसीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया है। 25 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के लिए 5 टी20आई मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से चार उन्होंने जीते हैं और एक मैच हारा है। जबकि फर्स्ट क्लास में वह पंजाब के लिए 1 मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, लेकिन यह मुकाबला उन्हें गंवाना पड़ा था। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह उन ऊंचाइयों तक पहुंचने में कामयाब होते हैं या फिर नहीं।

बुमराह रहेंगे उप कप्तान

शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने के साथ भारतीय टीम का उप कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को बनाया जा सकता है। बुमराह काफी लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम के उप कप्तान रहें हैं और उन्हें एक समय भारत के अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा था, लेकिन उनकी फिटनेस इश्यू के चलते उन्हें कप्तानी मुश्किल मिलती दिखाई दे रही है। हां, लेकिन वह भारत के उप कप्तान के पद पर इस सीरीज में भी बरकरार रह सकते हैं। बता दें कि बुमराह ने भारत के लिए 3 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 1 (पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीता) में उन्हें जीत मिली है और दो मुकाबले उन्होंने अपनी कप्तानी में गंवाएं हैं।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा,

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6....आंद्रे रसेल ने मचाई अफरा-तफरी, 42 गेंदों पर जड़ा शतक, एक साथ लगाए 11 छक्के

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हार के बाद टेम्बा बावुमा ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले- 'कीवियों ने हमारी उम्मीद...'

Tagged:

shubman gill IND vs ENG 2025 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.