"मेरे पेट में तो...", मिचेल स्टार्क की कुटाई पर Shreyas Iyer ने दिया बड़ा बयान, हर्षित राणा की जमकर की तारीफ
"मेरे पेट में तो...", मिचेल स्टार्क की कुटाई पर Shreyas Iyer ने दिया बड़ा बयान, हर्षित राणा की जमकर की तारीफ

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत की। ईडन गार्डन्स के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में केकेआर के खिलाड़ियों प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा। वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की तारीफ की। इस बीच उन्होंने (Shreyas Iyer) युवा खिलाड़ी हर्षित राणा को लेकर भी बयान दिया। तो आइए जानते हैं कि SRH के खिलाफ मिली जीत पर श्रेयस अय्यर का क्या कहना है?

हर्षित राणा की गेंदबाजी के मुरीद हुए Shreyas Iyer

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी युवा खिलाड़ी हर्षित राणा की खूब तारीफ की।
  • दरअसल, टीम की जीत में उनका अहम योगदान रहा। जब एसआरएच को 20वें ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी, तब कप्तान ने उन्हें गेंद थमाई।
  • जिसके बाद हैदराबाद की टीम 20 ओवर मे 204 रन ही बना पाई और चार रन से मुकाबला हार गई। ऐसे में उनकी गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कप्तान (Shreyas Iyer) ने कहा,
  • 17वें ओवर से ही मेरे पेट में हलचल मच गई। लगा कि आखिरी ओवर में कुछ भी हो सकता है। SRH को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और हमारे पास अनुभवी गेंदबाज नहीं था। मुझे हर्षित राणा पर विश्वास था। मैंने उससे कहा कि वह अपने आप पर भरोसा रखे और इस पर बिल्कुल ध्यान ना दे कि आगे क्या होता है। क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
  • लेकिन वह अंदर से थोड़ा घबराया हुआ था। हालांकि, मैंने उसकी आंखों में देखा और उससे कहा, ‘यह तुम्हारा क्षण है, दोस्त।’ उनसे कहा कि वह अपना समर्थन करें और इस बारे में भूल जाए कि मुकाबले का परिणाम क्या होगा। उनके पास ऐसा अनुभव है।

आंद्रे रसल की बल्लेबाजी को लेकर Shreyas Iyer ने दिया बयान 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)ने धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसल की बल्लेबाजी की भी तारीफ की। उन्होंने 25 गेंदों में 256 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा,

  • आंद्रे रसल को बल्ले और गेंद से प्रदर्शन करते देखना बहुत अच्छा लगा और यहां तक ​​कि सनी ने भी शानदार गेंदबैज की। उन्हें अपने आसपास रखना बहुत अच्छा है। जब आप जीत के साथ शुरुआत करते हैं तो यह आपको हमेशा प्रेरणा देता है।
  • ह खेल हमें बहुत कुछ सीखने को भी देता है, हम इस मैदान से बहुत कुछ सीखेंगे। मेरा मानना ​​है कि फील्डिंग एक ऐसा डिपार्टमेंट है जिसमें हमें सुधार करने की जरूरत है। स्टेडियम में आवाज़ इतनी तेज़ थी कि गहराई से अन्य खिलाड़ियों को संकेत देना मुश्किल था।

KKR ने हासिल की सीजन की पहली जीत 

  • कोलकाता नाइट राइडर्स और सनाराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। हेनरिक क्लासेन की तूफ़ानी बल्लेबाजी की वजह से 19वें ओवर तक मैच पैट कमिंस की कब्जे में नजर आ रहा था।
  • लेकिन 20वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने हर्षित राणा को गेंद थमाकर समझदारी दिखाई और उन्होंने सनराइजर्स के जबड़े से जीत छीनकर कोलकाता नाइट राइडर्स की झोली में डाल दी।
  • दरअसल, एसआरएच को 20वें ओवर में जीत के लिए महज 13 रन की जरूरत थी। ऐसे में हर्षित राणा ने कसी हुई गेंदबाजी की और इस ओवर में महज 8 रन ही खर्च किए। परिणामस्वरूप, केकेआर की चार रन से जीत हुई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां