भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है। जुलाई में हुए श्रीलंका दौरे के बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट की ओर रुख किया और धुआंधार बल्लेबाजी कर वापसी के लिए दावा ठोका। इस बीच टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों की कुटाई की और 22 गेंदों में 118 रन बनाकर सनसनी मचा दी।
श्रेयस अय्यर के बल्ले ने काटा बवाल
29 वर्षीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा है। दस साल के लंबे क्रिकेट करियर में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। इस बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। साल 2019 में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने सिक्कम के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी बल्लेबाजी का जोर दिखाया। 21 फरवरी 2019 में इंदौर में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि टीम के हक में रहा।
22 गेंदों में बनाए 118 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (10) और अजिंक्य रहाणे (11) का विकेट सस्ते में खो दिया। इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिर जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने दारोमदार संभाला और गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों में 118 रन जड़कर तबाही मचा दी। दरअसल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 71 मिनट तक क्रीज़ पर खड़े रहकर 55 गेंदों में 147 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 15 छक्के निकले। अपनी इन बाउंड्री के बूते उन्होंने 118 रन पूरे कर लिए।
टीम को दिलाई जीत
इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अलावा सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने भी आग उगली। उन्होंने आठ चौकों और दो छक्कों के दम पर 63 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की तूफ़ानी पारी के बूते मुंबई ने चार विकेट के नुकसान पर 259 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। जवाब में सिक्किम की टीम 104 रन ही बना पाई और उसको तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी। गौरतलब है कि टीम इंडिया में वापसी के लिए श्रेयस अय्यर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी उनका बल्ला खूब गरजा है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W,W.... रणजी में मोहम्मद शमी ने दिखाई धौंस, विकेट पर विकेट ले आलोचकों के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा