ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। उन्होंने श्रृंखला में अब तक दो अर्धशतक बनाए हैं। जहां एक तरफ केएल राहुल (KL Rahul) ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपना जादू बिखेर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत के एक खतरनाक बल्लेबाज ने बैक टू बैक तूफानी प्रदर्शन कर उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
केएल राहुल की जगह खाने के लिए तैयार हुआ खतरनाक बल्लेबाज
भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ी बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं। करुण नायर, मयंक अग्रवाल, प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा समेत कई बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपना जोहर साबित किया है। इस बीच टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला भी आग उगलता नजर आया है। मुंबई के कप्तान की भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी ने बैक टू बैक तूफानी पारी खेलकर केएल राहुल (KL Rahul) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 32 वर्षीय बल्लेबाज का पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है।
300 से भी ज्यादा की औसत से बनाए रन
केएल राहुल (KL Rahul) का एकदिवसीय क्रिकेट मे प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस फॉर्मेट में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। 77 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 72 पारियों में 2851 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 18 अर्धशतक शामिल है। वहीं, अगर बात की जाए श्रेयस अय्यर की तो विजय हज़ारे ट्रॉफी के चार मुकाबलों की चार पारियों में उन्होंने 312 की औसत से 312 रन कुटें हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले। उनकी इस प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता वनडे टीम में केएल राहुल से पहले उन्हें तवज्जो दे सकते हैं।
लंबे समय से नहीं मिली टीम में जगह
श्रेयस अय्यर को पिछले चार महीनों से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को भारतीय चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। हालांकि, अब लगातार दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि सिलेक्टर्स उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह दे सकते हैं। बता दें कि खराब फॉर्म के कारण बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के वार्षिक अनुबंध से भी बाहर कर दिया था।