विराट कोहली की जगह लेने की तैयारी कर रहे हैं श्रेयस अय्यर, आईपीएल 2025 से पहले दिया बड़ा बयान
Published - 19 Mar 2025, 10:11 AM

Table of Contents
Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के कारवां के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के कप्तान धमाकेदार जीत दर्ज कर अपनी टीम को पहली जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। लेकिन इससे पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के एक बयान ने सनसनी मचाई दी है। उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह को लेकर बड़ी बात कही है।
विराट कोहली की जगह लेना चाहते हैं श्रेयस अय्यर!
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। हाल ही में दुबई में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने इस नंबर पर अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, अब उनके एक बयान ने बवाल मचा दिया है। दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले एक इंटरव्यू के दौरान श्रेयस अय्यर ने अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर बात की और कहा कि वह नंबर 3 पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।
अपने बैटिंग ऑर्डर पर की बात
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि,
“हम पहले से ही जानते हैं कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट का एक अभिन्न अंग है. अगर मैं टी20 में किसी स्थान पर खुद को स्थापित करना चाहूंगा, तो वह नंबर 3 होगा. मैं इसी पर फोकस कर रहा हूं. मैं यह नहीं कहूंगा कि हम इस बारे में योजना बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा. इस बार मैं उस स्थान के बारे में बिल्कुल स्पष्ट हूं और मैं उस नंबर पर फोकस करने जा रहा हूं. जब तक कोच मुझे मंजूरी देते हैं. ट्रॉफी जीतना ही महत्व रखता है. पंजाब के कभी आईपीएल न जीतने का कोई दबाव नहीं है. यह एक अवसर है.”
पंजाब किंग्स की करेंगे कप्तानी
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह खेलना चाहते हैं। बता दें कि 30 वर्षीय बल्लेबाज ने 31 मैच में इस क्रम पर बल्लेबाजी की है, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 11 अर्धशतक की बदौलत 1224 रन निकले। आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 26 करोड़ में उन्हें खरीदा था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 होगा इन 3 विदेशी खिलाड़ियों का आखिरी, नीलामी में ही कोई फ्रेंचाइजी नहीं डालेगी घास
यह भी पढ़ें: MI बनाम CSK मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, बुमराह-हार्दिक बाहर
Tagged:
IPL 2025 shreyas iyer PUNJAB KINGS Virat Kohli