MI बनाम CSK मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, बुमराह-हार्दिक बाहर
Published - 18 Mar 2025, 09:50 AM

Table of Contents
CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास की चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) के बीच कांटे की टक्कर 24 मार्च (रविवार) को चेन्नई के गढ़ चेपॉक में देखने को मिलेगी। येलो आर्मी को लीड करने की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है, तो पहले मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या खेलते दिखाई नहीं देंगे। खास बात यह है कि इस मैच में अपनी-अपनी टीमों को पांच-पांच आईपीएल का खिताब जीता चुके रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी बतौर खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। इस हाई वोल्टेज मुकाबले की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है, जिसमें मुंबई की ओर से नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं।
मुंबई को लगे दो बड़े झटके
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) के बीच शुरुआत से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है। अगर आईपीएल में दो सबसे सफल टीमें आपस में भिड़ती दिखाई देती हैं तो मैच को रोमांच वैसे ही दो गुना हो जाता है, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही एमआई को दो बड़े झटके लगे हैं। जहां एमआई के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते शुरुआती कुछ मुकाबले मिस करेंगे, तो नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या को पहले मैच के लिए बैन कर दिया है, जिसके चलते वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते दिखाई नहीं देंगे।
ये खिलाड़ी संभालेगा एमआई की कमान
हार्दिक को आईपीएल 2024 में तीन मैचों में स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा है। दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले आईपीएल 2024 के अंतिम मुकाबले में भी पंड्या की कप्तानी में एमआई (CSK vs MI) को स्लो ओवर रेट का सामना करना पड़ा था, लेकिन तब एमआई के सभी मुकाबले समाप्त हो गए थे, जिसके बाद उनपर यह बैन इस साल यानी 18वें संस्करण के पहले मुकाबले में लगया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक की अनुपस्थिति में एमआई की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते दिखाई दे सकते हैं।
CSK में 10 साल बाद दिग्गज की वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) का स्क्वाड देखने में काफी मजबूत लग रहा है, तो करीब एक दशक के बाद उनके पुराने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी येलो आर्मी में वापसी लौट आए हैं। चेन्नई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वह येलो आर्मी के लिए सभी मुकाबलें में खेलते दिखाई देंगे।
वहीं, एक बार फिर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटती दिखाई देगी। जो कमाल यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए मिलकर किया करते थे अब वही काम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दोबारा करते दिखाई देंगे। इसके अलावा करीब एक साल बाद दोबारा महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर वापसी करते नजर आएंगे, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, विल जैक्स, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा और अर्जुन तेंदुलकर।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, सैम करन और मथीशा पथिराना।
ये भी पढे़ं- IPL 2025 शुरू होने से पहले इन 5 खिलाड़ी ने दिया फ्रेंचाईजियों को धोखा, एक ने तो लगाया 6.25 करोड़ का चूना
ये भी पढे़ं- टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते ये 2 खिलाड़ी, लेकिन IPL का एक भी मैच नहीं करते मिस
Tagged:
CSK vs MI hardik pandya jasprit bumrah IPL 2025