IPL 2025 होगा इन 3 विदेशी खिलाड़ियों का आखिरी, नीलामी में ही कोई फ्रेंचाइजी नहीं डालेगी घास

Published - 18 Mar 2025, 10:21 AM

IPL 2026 Unsold Players

IPL 2025: गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच धमाकेदार मुकाबले के साथ आईपीएल के 18वें संस्करण की शुरुआत होगी। इस बार का आईपीएल कई मायनों में बेहद खास रहने वाला है क्योंकि सभी टीमों ने अपनी टीमों का निर्माण नए सिरे से किया है। वहीं, यह सीजन तीन धुरंधर विदेशी खिलाड़ियों के करियर का आखिरी आईपीएल (IPL 2025) सीजन भी साबित हो सकता है। दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाने वाले इन तीनों को दोबारा कभी आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी। चलिए आपको बताते हैं किन कारणों के चलते इन तीनों दिग्गजों को दोबारा आईपीएल में शामिल नहीं किया जाएगा।

इन 3 खिलाड़ियों के लिए IPL 2025 हो सकता है आखिरी

फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ में खरीदा है। इसके बाद उन्हें 17 मार्च को टीम का उप कप्तान नियुक्त कर दिया गया है, जिसकी जानकारी खुद दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फाफ के करियर का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है क्योंकि फाफ इस समय 40 साल के हैं और उनका हालिया प्रदर्शन भी कुछ बेहतर नहीं रहा है।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद अगर वह अगले साल नीलामी में उतरते हैं तो फिर शायद ही कोई फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी पर दांव लगाए क्योंकि इस बार के ऑक्शन में भी किसी भी टीम ने फाफ में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, जिसमें उनकी पुरानी टीमें सीएसके और आरसीबी भी शामिल थी।

स्टार्क खेलेंगे करियर का आखिरी आईपीएल

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सुपर फास्ट तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में स्टार्क को दिल्ली ने 11.75 करोड़ में खरीदा था, जबकि 2024 में इसी खिलाड़ी को केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदकर इतिहास रच दिया था। मगर एक साल बाद स्टार्क की वैल्यू में काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिसका मुख्य कारण उनका आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन और बढ़ती उम्र को माना जा रहा है।

35 साल के हो चुके स्टार्क ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए 14 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने मात्र 17 विकेट अर्जित की थी और उनका इकॉनमी रेट भी 10.61 का रहा था, जिसके चलते केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था। हालांकि, केकेआर ने उनपर इस ऑक्शन में दिलचस्पी जरूर दिखाई थी, लेकिन पहले की तरह नहीं। अगर स्टार्क इस साल खुद को साबित करने में असफल रहते हैं तो फिर शायद ही दिल्ली उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन करे और वह नीलामी में अन्य फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदे जाएं।

सीएसके ने छोड़ा मोईन अली का साथ

2021 से 2024 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे इंग्लैंड के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को सीएसके मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 के बाद रिलीज कर दिया था। मोईन को रिलीज करने का मुख्य कारण उनका खराब प्रदर्शन और उनकी बढ़ती उम्र को माना जा रहा है। दरअसल, 37 साल के हो चुके मोईन ने साल 2024 में सीएसके के लिए 8 मैच की 5 पारियों में 25.60 की औसत और 130.61 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 128 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।

इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और 8 मैच की चार पारियों में सिर्फ दो विकेट चटकाने में सफल हुए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 9 के करीब रहा था। हालांकि, इस साल (IPL 2025) वह केकेआर का हिस्सा हैं, लेकिन जहां तक उम्मीद की जा रही है यह मोईन के करियर का आखिरी आईपीएल हो सकता है, जिसके बाद अगर वह नीलामी में भी अपना नाम देते हैं तो फिर शायद ही कोई फ्रेंचाइजी उनपर दांव लगाने का विचार करें क्योंकि इस साल के ऑक्शन में मोईन पर केकेआर को छोड़कर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था।

ये भी पढ़ें- KKR को चैंपियन बनाना इन 5 खिलाड़ियों के बाएं हाथ का है खेल, 1 तो जिता चुका है 3 ट्रॉफी

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी से दोस्ती होने का इस खिलाड़ी को मिला फायदा, संन्यास की उम्र में सीएसके IPL 2025 में खिलाने को हुई तैयार

Tagged:

mitchell starc Faf Du Plessis IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.