एमएस धोनी से दोस्ती होने का इस खिलाड़ी को मिला फायदा, संन्यास की उम्र में सीएसके IPL 2025 में खिलाने को हुई तैयार
Published - 18 Mar 2025, 07:49 AM

Table of Contents
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में दो चीजों के लिए मशहूर है। सबसे पहले इस टीम में एमएस धोनी हैं। दूसरी बात यह कि यह टीम उन खिलाड़ियों पर ज्यादा निवेश करती है, जिन पर या तो कोई फ्रेंचाइजी भरोसा नहीं दिखाती या फिर उम्रदराज होने के कारण नहीं लेती। लेकिन, हैरानी तो तब होती है जब वो चेन्नई में आने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको हैरत में डाल देते हैं। अब इस आईपीएल सीजन में भी ऐसा ही हुआ। चेन्नई ने एक ऐसे बुजुर्ग खिलाड़ी को अपने साथ रखा है, जिसे एमएस धोनी (MS Dhoni) के करीबी होने का फायदा मिला है।
MS Dhoni का करीबी दोस्त होने का इस दिग्गज खिलाड़ी को मिला फायदा
मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार मेगा ऑक्शन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके आर अश्विन को अपने साथ जोड़ा है। अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। चेन्नई से जुड़ने के बाद अश्विन का एक बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस दौरान उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) को मैदान पर देखने की इच्छा जताई है। वह चाहते हैं कि धोनी उनका मैच देखें।
"माही ने मुझे CSK में लाने का तोहफा दिया"- अश्विन
रवि अश्विन ने कहा कि,
"मैंने अपने 100वें टेस्ट के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को आमंत्रित किया था। मैं चाहता था कि माही मुझे मोमेंटो दें। मैंने सोचा था कि मैं धर्मशाला टेस्ट के बाद संन्यास ले लूंगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मैंने नहीं सोचा था कि माही मुझे चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी का तोहफा देंगे, लेकिन यह बहुत अच्छा है। इसके लिए माही का शुक्रिया, मैं यहां वापस आकर बहुत खुश हूं।"
सीएसके से शुरू हुआ था अश्विन का सफर
गौरतलब है कि आर अश्विन ने पिछले साल जनवरी में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। अगर उनके आईपीएल सफर की बात करें तो आईपीएल का उनका सुनहरा सफर एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहा। उस समय चेन्नई की टीम के पास मुथैया मुरलीधरन जैसा दिग्गज स्पिनर था। लेकिन इसके बावजूद माही ने अश्विन को खेलने का मौका दिया, जिसके लिए दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर आज भी आभारी हैं।
ये भी पढ़िए : बिना किसी मेहनत के 2 ICC ट्रॉफी जीत गया ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा यारी-दोस्ती में देते हैं चांस
Tagged:
MS Dhoni csk Ravi Ashwin IPL 2025