Shreyas Iyer: दुबई में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में योगदान दिया। इस बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन के साथ-साथ दर्शकों को भी प्रभावित किया, जिसके बाद अब उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बीसीसीआई उन्हें इस प्रदर्शन के लिए खास इनाम देने के बारे में सोच रही है।
श्रेयस अय्यर को मिला खास इनाम
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/07/1wHkTgjqVoB9a1AB4UKs.jpg)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है। 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए कई मायनों से अहम है। खबर है कि इस मैच का नतीजा टीम इंडिया का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तय करेगा। इस बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। हालिया रिपोर्टों की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन्हें केंद्रीय अनुबंध में वापस शामिल करने पर विचार कर रहा है।
पिछले साल नहीं मिली थी जगह
पिछले साल बीसीसीआई ने अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया था। हालांकि, अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन कर उन्होंने वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है। बता दें कि साल 2022-23 में उन्हें बी ग्रेड में जगह दी गई थी। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रमोशन होता है या नहीं। वहीं, बात की जाए अन्य खिलाड़ियों की तो विराट कोहली भी अपना पक्ष लगभग मजबूत कर चुके हैं। हालांकि, रोहित शर्मा के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने पर संशय बना हुआ है।
रोहित शर्मा को लेकर होगा बड़ा फैसला
बीसीसीआई के सूत्र ने जानकारी दी कि बोर्ड रोहित शर्मा को कप्तान बनाये रखने पर चर्चा करने वाला है। हालांकि, उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होना इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास लेते हैं या नहीं। हिटमैन का मानना है कि उनमें अब भी क्रिकेट बचा हुआ। इसलिए वह आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया,
“रोहित को अब भी लगता है कि उनमें थोड़ा क्रिकेट बाकी है। उन्हें आगे की अपनी योजनाओं के बारे में बताने के लिए कहा गया है। संन्यास लेना उनका फैसला है लेकिन कप्तानी जारी रखने पर एक और चर्चा होगी। रोहित खुद समझते हैं कि अगर टीम को वर्ल्ड कप की तैयारी करनी है तो एक स्थिर कप्तान की जरूरत है।”
यह भी पढ़ें: "मैं और क्या ही कर सकता हूं..", छक्का जड़ सेमीफाइनल जिताकर केएल राहुल ने निकाला दिल का गुब्बार, कही इमोशनल कर देने वाली बात
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जश्न में डूबे रोहित-विराट, ड्रेसिंग रूम में काटा जमकर बवाल, सेलिब्रेशन का VIDEO वायरल