चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले श्रेयस अय्यर के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सौंपी गई टीम की कप्तानी, ट्रॉफी जिताने का मिला जिम्मा

Published - 13 Jan 2025, 04:49 AM

shreyas iyer (1)

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने हाल के दिनों में अपनी कप्तानी प्रतिभा से सभी को काफी प्रभावित किया है। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने के बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई को बतौर कप्तान खिताबी जीत दिलाई। वहीं, अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपनी इस प्रदर्शन का इनाम मिला है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले श्रेयस अय्यर बने कप्तान

दुबई और पाकिस्तान में फरवरी 2025 से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी देशों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। 12 जनवरी को अधिकतर बोर्ड आईसीसी को अपनी टीमें भी सौंप चुके हैं। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की प्रतिबद्धताओं के कारण बोर्ड ने आईसीसी से कुछ और समय मांगा है। लेकिन इस बीच धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उन्हें कप्तान नियुक्त कर दिया गया है।

इस टीम की मिली कमान

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारत में आईपीएल 2025 का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए फ्रेंचाईजियां अपनी-अपनी रणनीतियां तैयार करने मे लगे हुए हैं। इस कड़ी में पंजाब किंग्स ने आगे सीजन के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस’ में फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। कप्तान बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि,

“मुझे सम्मान है कि टीम ने मुझ पर विश्वास जताया है. मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं. टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें क्षमता और प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. मुझे उम्मीद है कि मैं प्रबंधन द्वारा दिखाए गए विश्वास को पूरा करने के लिए अपनी पहली ट्रॉफी हासिल करूंगा.”

हेड कोच ने कही ये बात

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए हेड कोच की भूमिका निभाने वाले रिकी पोंटिंग अब पंजाब किंग्स के लिए काम करते हुए नजर आने वाले हैं। प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने उन्हें मुख्य कोच के पद के लिए चुना। वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कप्तान बनने के फैसले पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि,

“श्रेयस के पास खेल के लिए एक बेहतरीन दिमाग है. कप्तान के रूप में उनकी क्षमताएं टीम को प्रदर्शन करने में सक्षम बनाएगी. मैंने पहले भी आईपीएल में अय्यर के साथ अपना समय बिताया है और मैं उनके साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं. उनके नेतृत्व और टीम में प्रतिभा के साथ मैं आने वाले सीजन को लेकर उत्साहित हूं.”

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का किया गया ऐलान! जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं, सूर्या की सरप्राइज एंट्री

यह भी पढ़ें: सूर्या-संजू की सरप्राइज एंट्री, शमी की वापसी, तो विराट कोहली को बड़ी जिम्मेदारी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए की गई टीम इंडिया की घोषणा

Tagged:

shreyas iyer IPL 2025 PUNJAB KINGS Champions trophy 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर