Team India: भारत का नया WTC चक्र इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से शुरू होगा। इस दौरान भारत ने इंग्लैंड की धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। WTC के नए चक्र में भारत को श्रीलंका का दौरा भी करना है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि यह सीरीज कब खेली जाएगी और BCCI किस तरह की टीम को श्रीलंका भेज सकता है
श्रीलंका के खिलाफ Team India का स्क्वाड
आपको बता दें कि एफटीपी के मुताबिक भारत को 2026 में अगस्त के महीने में श्रीलंका का दौरा करना है। इस दौरान दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अगर भारतीय दल (Team India) की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है।
क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 10 साल बाद हारी है। इस हार के बाद बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी कोच, कप्तान और चयनकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव की संभावना है
जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं कप्तानी
अगर श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो काफी हद तक संभव है कि रोहित शर्मा के जगह जसप्रीत बुमराह यहां कप्तानी कर सकते हैं। क्योंकि वह फिलहाल उपकप्तान की भूमिका में हैं, जिससे साफ है कि बीसीसीआई उन्हें टेस्ट के अगले (Team India) कप्तान के तौर पर देख रही है। रोहित के अलावा विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। ये खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से मैच में कोई खास प्रभाव नहीं डाल पाए थे।
गेंदबाजी में ये खिलाड़ी देंगे साथ
दूसरी ओर, गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका मिलना तय है। उनके साथ आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई श्रीलंका के खिलाफ (Team India दो खिलाड़ियों में से किसी एक को ही मौका देगा। स्पिनर के तौर पर तनुश कोटिया, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को चुना जाएगा।
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए Team India की संभावित स्क्वाड:
शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तनुश कोटिया, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और आकाशदीप।
ये भी पढ़िए :रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या का फेवरेट होने की वजह से मिल गई जगह