रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या का फेवरेट होने की वजह से मिल गई जगह
Published - 12 Jan 2025, 09:55 AM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस दौरान बीसीसीआई ने सूर्या की कप्तानी वाली टीम में एक और खिलाड़ी को शामिल किया है, जिसका टी20 में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है। लेकिन इसके बावजूद उसे मौका दिया गया है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं
Suryakumar Yadav की कप्तानी में इस फ्लॉप खिलाड़ी को मिली जगह
मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम में संजू सैमसन मुख्य विकेटकीपर हैं। उनके साथ दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है। यहां ध्रुव को मौका देना समझ से परे है। दरअसल, इसमें कोई शक नहीं है कि ध्रुव एक बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
ध्रुव जुरेल ने जगह बनाई
लेकिन टी20 क्रिकेट में उनके बारे में कुछ भी कहना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगी। क्योंकि अब तक उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम में उनके लिए टी20 में मौका देना अजीब फैसला हो सकता है। ध्रुव के टी20 में फ्लॉप होने का अंदाजा उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है। अब तक उन्होंने 27 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 23 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 347 रन निकले हैं। उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं।
अब तक ऐसा रहा है उनका प्रदर्शन
दूसरी ओर, अगर ध्रुव जुरेल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अब तक भारत के लिए चार टेस्ट जीते हैं, जिसकी 6 पारियों में उन्होंने 40 की औसत से 200 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 90 रन रहा है, जबकि टी20 में उन्होंने दो मैच खेले हैं, जिसकी एक पारी में उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए : विराट कोहली के छोटे भाई का टीम इंडिया से कट गया पत्ता! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ने दे दिया बड़ा झटका
Tagged:
team india Suryakumar Yadav Dhruv Jurel