सूर्या-संजू की सरप्राइज एंट्री, शमी की वापसी, तो विराट कोहली को बड़ी जिम्मेदारी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए की गई टीम इंडिया की घोषणा
Published - 12 Jan 2025, 10:43 AM

Champions Trophy 2025 में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/12/sWHNXywBXwLRfR77zj7I.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम का स्क्वाड आना अभी बाकी है. सोमवार तक बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम उजाकर कर सकती है.
जिसमें रोहित शर्मा का नाम टॉप पर होगा. क्योंकि, वह इस टूर्नामेंट में कप्तानी के साथ साथ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका में भी नजर आएंगे. भारत ने उनकी कप्तानी में पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 का टाइटल जीता था. चैंपियंस ट्रॉफी में हिटमैन से ऐसी उम्मीदें होंगी कि वह चमचमाती ट्रॉफी लेकर भारत लौटे.
विराट कोहली के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी
विराट कोहली टीम इंडिया के नहीं विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन, इन दिनों वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्ला नहीं चला. उन्होंन 5 मैच की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल था. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, क्योंकि, किंग कोहली का बल्ला चलता है तो टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित है. ऐसे में उम्मीद होगी कि वह भारत को चैंपियन बनाकर ही भारत लौंटे.
मोहम्मद शमी समेत इन प्लेयर्स की मिल सकता है चांस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में से पहले अच्छी बात यह कि मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि, उनका सिलेक्शन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो गया है. इस सीरीज में शमी बिना किसी परेशानी के बेहतरीन गेंदबाजी करते है तो उनकी सिलेक्शन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो सकता है, उनके अलावा संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को भी इस दौरे पर शामिल किया जा सकता है.
Tagged:
indian cricket team Champions trophy 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर