बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले Shreyas Iyer ने फोड़ा बम, 405 रन ठोक एक साथ खतरे में डाला इन 2 बल्लेबाजों का करियर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Shreyas Iyer,  KL Rahul ,  Sarfaraz Khan

Shreyas Iyer: धरेलू मैदान में न्यूजीलैंड से करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया जाना है, जहां वह मेजबान टीम के साथ बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने जा रही है। इसके लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है। पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाने वाला है।

लेकिन उस मैच से पहले टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनके इस प्रदर्शन ने दो भारतीय बल्लेबाजों की टेंशन बढ़ा दी है,  आइए जानते हैं कौन है यह बल्लेबाज।

Shreyas Iyer ने ओडिशा के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

 अय्यर की यह पारी राहुल और सरफराज खान की टेंशन बढ़ाने वाली

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ओडिशा के खिलाफ मुंबई की ओर से दोहरा शतक जड़ा। उनकी ओवरऑल पारी की बात करें तो उन्होंने 228 गेंदों पर 233 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 24 चौके और 9 छक्के लगाए। सिर्फ इस पारी ही नहीं, पिछले मैच में भी अय्यर का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था। तब उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन बनाए थे। अब तक चार पारियों में उनके बल्ले से 402 रन निकले हैं।

श्रेयस की पारी ने 2 बल्लेबाजों की बढ़ाई टेंशन 

 अय्यर की यह पारी राहुल और सरफराज खान की टेंशन बढ़ाने वाली

रणजी ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर  (Shreyas Iyer) की यह शानदार फॉर्म राहुल और सरफराज खान की टेंशन बढ़ाने वाली है। क्योंकि ये दोनों ही इस समय खराब फॉर्म में हैं। मालूम हो कि प्लेइंग 11 में नंबर-5 की पोजिशन के लिए सरफराज खान और राहुल के बीच कड़ी टक्कर है। लेकिन इनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो दोनों ने ही निराश किया है। राहुल का बल्लेबाजी प्रदर्शन काफी समय से खराब चल रहा है, इसलिए उनकी जगह सरफराज खान को चुना। लेकिन उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ एक शतक लगाया और बाकी मैचों में फ्लॉप रहे।

दोनों का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा 

सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 6 पारियों में 28.50 की औसत से सिर्फ 171 रन ही बना पाए थे। अगर राहुल के 6 पारियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 118 रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि दोनों ही काफी फ्लॉप रहे हैं। यही वजह है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। क्योंकि अय्यर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं और उनके पास काफी अनुभव है। साथ ही उनका हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा है।

ये भी पढ़िए: 38 चौके- 4 छक्के, Rohit Sharma का रणजी ट्रॉफी में धमाका, T20 अंदाज में किया विस्फोट, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 309 रन

shreyas iyer kl rahul Sarfaraz Khan