6,6,6,6,6... 7 चौके-15 छक्के जड़ श्रेयस अय्यर ने मचाया कोहराम, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रचा इतिहास

दुबई में जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में उन्होंने प्रभावशाली बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
shreyas iyer

दुबई में जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में उन्होंने प्रभावशाली बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया। इससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी उनके बल्ले ने जमकर आग उगली थी। इस बीच एक मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने छक्के-चौकों की बौछार कर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। 

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास 

shreyas iyer

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा है। मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई तूफ़ानी पारियां खेली और अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। इस बीच एक मैच में 30 वर्षीय बल्लेबाज ने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए रनों का अंबार लगा दिया। उनका यह प्रदर्शन साल 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिला। 21 फरवरी को इंदौर में मुंबई और सिक्किम का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। 

छक्के-चौकों की लगाई झड़ी 

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 22 रन के स्कोर पर ही टीम ने दो विकेट खो दिए। अजिंक्य रहाणे 11 रन और पृथ्वी शॉ 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला और गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। 267.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए उन्होंने शतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से 55 गेंदों में 147 रन निकले, जिसमें सात चौके और 15 छक्के शामिल हैं। इसी के साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास भी रच डाला। 

बने ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज 

सिक्किम के खिलाफ 15 छक्के लगाकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा मेघालय के पुनीत बिष्ट ने किया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में उनके बल्ले से 17 छक्के निकले थे। जबकि तीसरे नंबर पर वडोदरा कए भानु पानिया का नाम मौजूद हैं। वहीं, अगर मैच की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर की पारी की मदद से मुंबई ने 259 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में सिक्किम टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना पाई, जिसके चलते उन्हें 154 रनों से हार झेलनी पड़ी। 

यह भी पढ़ें: SA vs AFG: रिकल्टन के शतक के सामने अफगानिस्तान हुई फुस्स, 107 रन से हारी मैच, दक्षिण अफ्रीका ने जीत से खोला खाता

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत के खिलाफ जंग से पहले पाकिस्तान ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान! इस दिग्गज को किया बाहर, मैच विनर की एंट्री

shreyas iyer Syed Mushtaq Ali Trophy mumbai team