चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरने से पहले श्रेयस अय्यर पर ICC हुआ मेहरबान, किया कुछ ऐसा, होगा करोड़ों भारतीय फैंस को गर्व
Published - 17 Feb 2025, 11:16 AM

Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Triophy 2025) की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. टीम टीम इंडिया 20 फरवरी को मैदान में उतरेगी. जहां उनका सामना बांग्लादेश की टीम से होगा. इस मुकाबले में सभी की निगाहें लंबे समय के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर होगी. वह इस महाटूर्नामेंट के लि टीम इंडिया का हिस्सा है. लेकिन, उससे पहले इंटरनेशनल काउंसिल परिषद (ICC) ने अय्यर को खास खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है.
Shreyas Iyer को ICC ने खास प्लेयर्स की सूची में किया शामिल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/17/DLavsLgk7VNTOqP9YnZT.png)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंटरनेशन क्रिकेट में शानदार वापसी की. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज में काफी प्रभावित किया. अय्यर के बल्ले से 59, 44 और 78 रनों का पारी देखने को मिली. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में से पहले ICC ने 5 ऐसे बल्लेबाज है जो चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी चमक बिखेर सकते हैं.
इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर इकलौते भारतीय बल्लेबाज है. उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया. बता दें कि इस लिस्ट में अय्यर के अलावा पाकिस्तान से फखर जमान, न्यूजीलैंड से ड्वेन मिचेल, साउथ अफ्रीका से हेनरिक क्लासेन और इंग्लैंड से बेन डकेट को चुना गया है.
ICC PICKS SHREYAS IYER FROM INDIA TO SHINE IN THIS CHAMPIONS TROPHY 2025..!!!! ⭐ pic.twitter.com/tYw9UoOIip
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 17, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले शानदार फॉर्म में है श्रेयस अय्यर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने इंग्लैेड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 अर्धशतक जमाए. उन्होंने नंबर-4 पर खेलते हुए टीम की आधी समस्या को दूर कर दिया. रोहित शर्मा यह फैसला नहीं ले पा रहे थे कि इस पोजिशन पर केएल राहुल या ऋषभ पंत किसे उतारा जाए.
लेकिन, अय्यर ने इस समस्या को हल कर दिया है. उनका औसत इस दौरान उनका औसत 48.18. है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर को ही नंबर-4 पर रन बनाने हुए देखा जा सकता है. उन्होंने वनडे विश्व कप में कमाल का सपोर्टिंग रोल अदा किया था. मध्य क्रम में अय्यर जैसे ही एकंर बल्लेबाज की आवश्यकता होती जो पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाता रहे.
.यह भी पढ़े: 6,6,6,6,4,4.. टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने रचा, 49 चौके-4 छक्के जड़ खेल डाली रणजी ट्रॉफी की ऐतिहासिक पारी
Tagged:
Champions trophy 2025 shreyas iyer team india IND vs BAN icc