IPL 2021 का पहला हाफ भारत में शुरु हुआ था, जिसे कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने के कारण स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है कि IPL के बचे हुए मैचों को UAE में शिफ्ट किया जाएगा। तो अब सवाल उठता है कि आईपीएल के सेकेंड हाफ में दिल्ली कैपिटल्स की कमान कौन संभालेगा, ऋषभ पंत या Shreyas Iyer। अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि बचे हुए मैचों में अय्यर टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
Shreyas Iyer करेंगे कप्तानी
इंग्लैंड के साथ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधे की हड्डी खिसक गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। इसी के चलते वह आईपीएल 2021 का हिस्सा नहीं बन सके। तब दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी। पंत की कप्तानी में दिल्ली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
मगर अब बचे हुए 31 मैच UAE में आयोजित होने वाले हैं, संभवत: ये मुकाबले सितंबर के तीसरे हफ्ते में शुरु हो सकते हैं। दिल्ली के लिए अच्छी खबर है कि तब तक Shreyas Iyer पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकेंगे। अब ऐसे में स्पोर्ट्स टुडे की रिपोर्ट की मानें, तो आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में अय्यर टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
पंत की कप्तानी में दिल्ली ने किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। पंत की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली ने 8 मैच खेले, जिसमें 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ फ्रेंचाइजी अंक तालिका में नंबर-1 पर रही। हालांकि अब ये फैसला टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा कि वह आईपीएल के सेकेंड हाफ में श्रेयस अय्यर व ऋषभ पंत में से किसे कप्तान बनाती है।
सितंबर में शुरु हो सकता है आईपीएल
आईपीएल 2021 को अप्रैल में भारत में शुरु किया गया था, लेकिन बायो बबल में कोरोना मामलों के बढ़ने के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया गया था। मगर अब बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बचे हुए आईपीएल के मैचों को यूएई में खेला जाएगा। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, मगर रिपोर्ट्स की मानें, तो 19-20 सितंबर से टूर्नामेंट को रीशेड्यूल किया जा सकता है।