"इसको हार्दिक की नजर लग गई", T20 वर्ल्ड कप में चयन होते ही 2 बार शून्य पर OUT हुए Shivam Dube, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन
"इसको हार्दिक की नजर लग गई", T20 वर्ल्ड कप में चयन होते ही 2 बार शून्य पर OUT हुए Shivam Dube, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Shivam Dube:  धर्मशाला में आईपीएल का 53 मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में सीएसके के बल्लेबाज पंजाब की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए. टीम के 75 रन के स्कोर पर 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए.

लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे (Shivam Dube) से बड़ी उम्मीदें थी कि चेन्नई को मुश्किल स्थिति से निकालेंगे. लेकिन, उन्होंने बिना खाता खोले टीम की टेंशन बढ़ा दी. जिसके बा सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा बुरी फुट गया और एक्स पर जमकर खरी खोटी सुनाई.

Shivam Dube पजाब के खिलाफ शून्य पर हुए आउट

  • पंजाब के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. इस समय CSK की टीम मुश्किल में थी. क्योंकि, टीम के 75 रन के स्कोर पर 4 बड़े खिलाड़ी आउट हो चुके थे. दुबे के पास पूरा टाइम था कि वह यहां टाइम लेकर चेन्नई की नैय्या पार लगाते. लेकिन, दुबे ऐसा नहीं कर सके.
  • राहुल चाहर ने चतुराई भरी गेंदबाजी करते हुए दुबे को अपनी गुगली में फंस लिया. चाहर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए गुगली गेंद की जो पड़कर  बाहर निकली, दुबे उसको कट के लिए गए थे,  लेकिन वह खेल नहीं पाए और मिस टाइम कर गए और बॉल एज लेकर कीपर के दस्तानों में चली गई. गेंदबाज ने अपली कीऔर  अंपायर ने उंगलियां खड़ी कर दी.

सिलेक्ट होने के बाद दूसरी बार जीरो

  • वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें शिवम दुबे (Shivam Dube) का सिलेक्शन हुआ है. इसके पिछे उनका आईपीएल का शानदार प्रदर्शन रहा है. लेकिन 30 अप्रैल को सिलेक्ट किए जाने के बाद उनके प्रदर्शन का ग्राफ गिरते चला जा रहा है. मानों उनके बैटिंग को किसी नजर लग गई हो. बता दें कि दुबे दूसरी बार पंजाब के खिलाफ गोल्डन डक का शिकार हो गए हैं, पिछले मुकाबले में भी शिमव अपना खाता नहीं खोल पाए थे.

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

यह भी पढ़े: “उसे बैट पकड़ना तो आता नहीं..”, BCCI सचिव जय शाह के खिलाफ इस दिग्गज ने उगला जहर, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...