भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ वक्त से निराशाजनक प्रदान किया है और अब आलम ये है कि वह टेस्ट टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। लेकिन नॉर्टिंघम टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और शार्दुल ने खुद को साबित करके दिखाया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में कप्तान जो रूट सहित 2 विकेट चटकाए।
Shardul Thakur ने की शानदार गेंदबाजी
नॉर्टिंघम टेस्ट में जब भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आई, तो सभी हैरान रह गए क्योंकि कप्तान विराट कोहली ने चौथे तेज गेंदबाज के रूप में Shardul Thakur को शामिल किया था। लेकिन शार्दुल ने अपनी काबिलियत साबित करके दिखाई। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 13 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 43 रन दिए और सेट हो चुके इंग्लिश कप्तान जो रूट सहित दो विकेट चटकाए।
कहना गलत नहीं होगा की रूट का आउट होना, इंग्लैंड के लिए बड़ी क्षति थी, जिसका वह भुगतान नहीं कर सकते थे। शार्दुल ने इन स्विंग गेंद पर रूट को LBW आउट किया और फिर दूसरे विकेट के रूप में ओली रॉबिन्सन को शून्य पर आउट कराने के लिए शमी के हाथों कैच कराया।
बल्ले से भी दिखा चुके हैं हुनर
नॉर्टिंघम टेस्ट में Shardul Thakur ने अपनी गेंदबाजी से एक बार फिर सभी को प्रभावित किया। लेकिन इस बात में दोराय नहीं है कि शार्दुल को उनकी बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शार्दुल ने अपनी बैटिंग का जलवा भी दिखाया था।
गाबा टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए शार्दुल ने 67 (115) रनों की पारी खेलकर भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इससे पहले सीमित ओवर में भी बल्लेबाज ने निचले क्रम पर आक्रामकता के साथ रन बनाए हैं।
हार्दिक पांड्या का विकल्प बन सकते हैं शार्दुल
भारत के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ वक्त से लय में नजर नहीं आ रहे हैं। श्रीलंका दौरे पर ना तो उनका बल्ला चला और गेंद के साथ लंबे वक्त बाद एक्शन में नजर आए पांड्या की गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी। जिसके बाद अब उनका आगामी टी20 विश्व कप में खेलना भी मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा की भारत अब हार्दिक का विकल्प तलाश करेगा। ऐसे में अब जिस प्रकार से शार्दुल गेंदबाजी व बल्लेबाजी कर रहे हैं, यकीनन वह हार्दिक के अच्छे विकल्प बन सकते हैं।