शाहिद अफरीदी ने चुनी वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग-XI, मात्र इस 1 भारतीय को दी जगह, तो 5 पाकिस्तानियों को किया टीम में शामिल
Published - 10 Feb 2025, 08:27 AM

Table of Contents
Shahid Afridi: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इस समय अपने बेतुके बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। वह एक बार फिर काफी चर्चाओं में चल रहे हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण उनके बेतुके बयान नहीं बल्कि उनके द्वारा चुनी गई वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग इलेवन है, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को स्थान दिया है, जबकि पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों को उन्होंने खुद की वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पाक के पूर्व कप्तान ने किस भारतीय को दिया है अपनी वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग इलेवन में मौका।
दुनिया के महान खिलाड़ी को किया शामिल
पाकिस्तान के लिए बतौर ऑलराउंडर खेल चुके शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हाल ही में अपनी वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने दुनिया के महान बल्लेबाजों की सूची में शुमार सचिन तेंदुलकर को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। सचिन को शामिल करने का शाहिद (Shahid Afridi) का फैसला काफी हैरानी वाला भी रहा क्योंकि मैदान पर इन दोनों के बीच रिश्ते कुछ बेहतर नहीं रहे हैं, जबकि वह सचिन के लिए कई बार विवादित बयान देते रहते हैं।
शाहिद ने बतौर नंबर चार पर सचिन को स्थान दिया है। बता दें कि सचिन अपने शुरुआती करियर में भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी किया करते थे, लेकिन 1994 में पहली बार उन्हें वनडे में ओपनिंग करने का मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने खुद को इसी स्थान पर स्थापित कर लिया, लेकिन उन्होंने अपने पूरे करियर में अधिकांश बार नंबर चार बल्लेबाजी की है।
5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किया शामिल
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने द्वारा चुनी गई वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग इलेवन में एक-दो या तीन नहीं बल्कि पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चुना है। इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम, फास्ट बॉलर शोएब अख्तर, विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ, ओपनर सईद अनवर और इंजमाम उल हक को वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
खास बात बात यह है कि रिकी पोंटिंग जैसे वर्ल्ड क्लास कप्तान को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बावजूद उन्होंने इस टीम का कप्तान पाकिस्तान के लिए इंजमाम उल हक को बनाया है, जिन्होंने अपने करियर में 87 वनडे में कप्तानी संभाली है, जिसमें से 51 में उन्हें जीत और 33 में हार मिली है। वहीं, दूसरी तरफ रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की वनडे में 229 में बतौर कप्तान खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 164 जीते हैं और सिर्फ 51 में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियो को चुना
5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में चुनने वाले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी शामिल किया है, जिसमें पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट, पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा शामिल है। हैरानी की बात यह है कि शाहिद की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में शेन वॉर्न के रूप में सिर्फ एक स्पिनर शामिल हैं। जबकि सिर्फ तीन फास्ट बॉलर और एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर जैक कैलिस को शामिल किया गया है।
शाहिद अफरीदी की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन
सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम उल हक (कप्तान), राशिद लतीफ (विकेटकीपर), जैक कैलिस, वसीम अकरम, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और शोएब अख्तर।
ये भी पढ़ें- टी20 में यशस्वी जायसवाल की वापसी होते ही बर्बाद हो जाएगा इस खूंखार ओपनर का करियर, चंद गेंदों में पलट देता है गेम
Tagged:
sachin tendulkar Shahid Afridi latest news Shahid Afridi