टी20 में यशस्वी जायसवाल की वापसी होते ही बर्बाद हो जाएगा इस खूंखार ओपनर का करियर, चंद गेंदों में पलट देता है गेम
Published - 10 Feb 2025, 06:38 AM

Table of Contents
Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में काफी जबरदस्त रहा है, लेकिन उसके उलट टी20 फॉर्मेट में वह अभी भी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच श्रीलंका के विरुद्ध 2024 में खेला था, जिसके बाद उन्हें अगली तीन टी20 सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन अब उनकी इस फॉर्मेट में वापसी होती दिखाई दे रही है। यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) की वापसी के साथ ही एक खूंखार खिलाड़ी का करियर लगभग समाप्त हो सकता है।
यह खिलाड़ी होगा बाहर!
23 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारत के लिए अभी तक 23 टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन इसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसके चलते उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी थी। यशस्वी के स्थान पर टी20 में संजू को मौका दिया गया था, जिन्होंने शुरुआती मैचों में काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक ठोके थे। बांग्लादेश के खिलाफ संजू ने एक शतक ठोका था तो वहीं, साउथ अफ्रीका में उसी के गढ़ में जाकर संजू ने दो शतक ठोके थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले 5 टी20 मैच की सीरीज में संजू सिर्फ 51 रन ही बना सके थे, जिसके चलते उन्हें बाहर होना पड़ सकता है।
इस वजह से संजू हो सकते हैं हमेशा के लिए टीम से बाहर
टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज में कोई बड़ा कमाल नहीं कर सके थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने संजू को लगातार शॉर्ट गेंदे फेंकी थीं, जिसका जवाब संजू के पास बिल्कुल नहीं था। वह पूरी सीरीज में एक ही तरह से विकेट फेंकते दिखाई दिए, जिसके बाद उन्हें अगली सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को शामिल किया जा सकता है।
यशस्वी ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में अभी तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.15 की जबरदस्त औसत और 164.31 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 723 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। युवा यशस्वी ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भी लगातार खुद को साबित किया है, लेकिन संजू को मौका देने के कारण उन्हें इस फॉर्मेट से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब संजू के खराब प्रदर्शन के बाद यशस्वी को फिर से मौका मिल सकता है। अगर संजू इस बार टीम इंडिया से बाहर होते हैं तो फिर उनकी वापसी दोबारा मुश्किल होती दिखाई दे रही है।
ये खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग!
संजू के बाहर होने के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम में ऋषभ पंत की वापसी भी होती दिखाई दे रही है। इस टीम में पंत विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पंत की वापसी तय मानी जा रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने के बाद उन्हें इस सीरीज से आराम दिया गया था क्योंकि इसके बाद भारत को 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा लेना है, जिसके चलते वह पंत को पूरी तरह से फ्रेश रखना चाहते थे।
अब जब टी20 फॉर्मेट में यशस्वी और पंत की वापसी होती है तो संजू की जगह प्लेइंग-XI में बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है। अभिषेक शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे, तो वहीं, दूसरी तरफ ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- VIDEO: तलाक की खबरों के बीच वीरेंद्र सहवाग ने शादी का किया ऐलान, अपने खास और फैंस को भेजा न्योता
Tagged:
team india Sanju Samson yashasvi jaiswal