VIDEO: तलाक की खबरों के बीच वीरेंद्र सहवाग ने शादी का किया ऐलान, अपने खास और फैंस को भेजा न्योता

Published - 10 Feb 2025, 05:18 AM

virender sehwag Shaadi

Virender Sehwag: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत करीब 20 साल के शादी के बंधन को खत्म करने की तैयारियां शुरू कर चुके हैं। काफी समय से यह कपल अलग-अलग रहा है, जिसके बाद तलाक की अफवाहों को और जोर मिल गया है, लेकिन इसी बीच सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया के जरिए शादी का ऐलान कर दिया है, जिसके लिए उन्होंने अपने खास लोगों के साथ-साथ अपने फैंस को भी शामिल होने का न्योता भेजा है।

सहवाग ने भेजा शादी का न्योता

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया के जरिए एक खास वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया है, जिसमें वह अपने फैंस को शादी का न्योता देते दिखाई दे रहे हैं। सहवाग इस वीडियो के माध्यम से खुद की शादी का नहीं बल्कि आदिवासी समुदाय की अनाथ लड़कियों की शादी के लिए फैंस को न्योता दे रहे हैं। पूर्व कप्तान ने इस वीडियो के जरिए कहा कि

''जय सियाराम जय, बागेश्वर धाम 2025 में फरवरी को निराश्रित बेटियों का कन्या विवाह महोत्सव बुंदेलखंड में होने वाला है जिसमें 151 आदिवासी समाज की बेटियां हैं और 140 सभी समाज की बेटियां हैं, यह उत्तम प्रेरणादायक है कि मंदिरों की दान पेटियों की राशि से गरीबों की बेटियों का घर बसाया जा सकता है हम भी पहुंच रहे हैं , आप सब भी 22 फरवरी से 26 फरवरी के उत्सव में बागेश्वर धाम पहुंचे।''

सहवाग ने की सभी से आने की अपील

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस वीडियो के माध्यम से सभी लोगों को इस विवाह में आने का निमंत्रण दिया है। सहवाग ने आगे कहा कि हम सभी इस शादी में पहुंच रहे हैं और आप सब भी 22 से 26 फरवरी के उत्सव में बागेश्वर धाम पहुंचे। यह पहली बार नहीं है जब सहवाग सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक कार्यों और धर्मार्थ गतिविधियों में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं बल्कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के कार्यक्रम में लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते रहे हैं।

ये भी पढ़ें- "वो जब होता है तो...", शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने दिखाई दरियादिली, खुद नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया असली हीरो

ये भी पढ़ें- कटक में शतक ठोक रोहित शर्मा ने काटा बवाल, द्रविड़-गेल समेत इन दिग्गजों के तोड़े रिकॉर्ड, रचे 4 नए कीर्तिमान

Tagged:

Virender Sehwag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.