"वो जब होता है तो...", शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने दिखाई दरियादिली, खुद नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया असली हीरो

Published - 09 Feb 2025, 04:55 PM

rohit sharma (3)

रविवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे मैच में रौंदकर वनडे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। कटक में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 304 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में टीम इंडिया ने छह विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाकर चार विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस जीत पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का क्या कहना है?

शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने दिखाई दरियादिली

Rohit Sharma (1)

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला भी जमकर बोला। गेंदबाजों की कुटाई हुए उन्होंने शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसके चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी सौंपा गया। यह अवॉर्ड मिलने के बाद हिटमैन ने अपनी पारी को लेकर कहा कि,

"मुझे बल्लेबाज़ी करने और टीम के लिए रन बनाने में मज़ा आया। यह एक अहम सीरीज़ है, मैंने इस चरणों में विभाजित किया था कि वनडे में कैसे बल्लेबाज़ी करनी है। यह टी20 से अलग है टेस्ट से छोटा, नहीं काफ़ी छोटा प्रारूप है लेकिन फिर भी इस प्रारूप के हिसाब से ढालना था। मैं गंभीरता से बल्लेबाजी करना चाहता था और मेरा ध्यान इसी पर था। मैंने ख़ुद को तैयार किया था कि स्टंप्स की ओर आती गेंदों का सामना कैसे करना है, कैसे गैप ढूंढना है।"

इस खिलाड़ी की तारीफ़ों के बांधे पुल

रोहित शर्मा ने बात को आगे बढ़ाते हुए शुभमन गिल की तारीफ़ों के पुल बांधे और उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी बताया। उन्होंने (Rohit Sharma) कहा,

"पिच को देखते हुए - जब आप काली मिट्टी पर खेलते हैं, तो गेंद थोड़ा फिसलती है और आपको शुरुआत में बल्ले का पूरा चेहरा दिखाना पड़ता है। फिर उन्होंने शरीर में गेंद डाली और उसे स्टंप्स पर रखा और यहीं पर मैंने अपनी योजना तैयार की और अंतराल तक पहुंचने की कोशिश की। गिल और श्रेयस से भी काफी अच्छा सहयोग मिला। गिल के साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया। वह बहुत एक क्लास प्लेयर है और ऐसा लगता है कि वह स्थिति से घबराता नहीं है। उनकी आंकड़ें भी इस बरत की गवाही देते हैं।"

गेंदबाजों से हुए खुश

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम की गेंदबाजों को लेकर कहा कि उन्होंने मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिसकी वजह से टीम हासिल करने में कामयाब हुई। हिटमैन ने दावा किया कि,

"बीच के ओवर काफी महत्वपूर्ण होते हैं और यहीं से खेल किसी भी तरफ जा सकता है। अगर इस चरण में अच्छी गेंदबाज़ी होती है तो डेथ की अधिक चिंता नहीं करनी पड़ती। यहां और नागपुर में भी हमने उनका फायदा उठाया और विकेट हासिल किये। जब आप विकेट लेते रहते हैं तो रन बनाना आसान नहीं होता। हम आगे भी बेहतर होते रहना चाहते हैं। हम किसी विशेष चीज़ पर काम नहीं करना चाहते हैं लेकिन कुल मिलाकर हम एक खिलाड़ी और टीम के रूप में बेहतर होते रहना चाहते हैं। हम यही करना चाहते हैं. जब तक खिलाड़ी इस बारे में स्पष्ट हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए, अगर वे ऐसा करते रहेंगे तो इसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।"

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. रणजी का सूर्या निकला ये बल्लेबाज, 181 गेंदों पर 366 रन बनाकर उड़ाए फैंस के होश

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4...., रणजी में इस भारतीय बल्लेबाज पर आ गई पुजारा की आत्मा, 443 रन की तूफानी पारी खेल मचाई सनसनी

Tagged:

indian cricket team shubman gill Rohit Sharma Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.