6,6,6,6,6,4,4,4,4,4...., रणजी में इस भारतीय बल्लेबाज पर आ गई पुजारा की आत्मा, 443 रन की तूफानी पारी खेल मचाई सनसनी
Published - 09 Feb 2025, 07:11 AM

Table of Contents
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा भारत के अनुभवी बल्लेबाज में एक है। वह मैदान पर लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पहचान मजबूत डिफेंस बल्लेबाजी से बनाई है। वह मैदान पर लंबी बल्लेबाजी कर गेंदबाजों को परेशान करते हैं। उनकी कई पारियों को देखकर इस बात का अंदाजा लगता है। भारत को एक और ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो बिल्कुल पुजारा जैसा है। इसका पता उनके एक पारी में 443 रन बनाने के अंदाज से लगाया जा सकता है।
Cheteshwar Pujara जैसी दिखी इस बल्लेबाज की बल्लेबाजी
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की मजबूत डिफेंस बल्लेबाजी से पहले भारत ने भाऊसाहेब बाबासाहेब निंबालकर को देखा है, जो अपनी बेहद धीमी और डिफेंस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। वह ब्रायन लारा से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे। आपको बता दें कि उन्होंने 443 रन बनाए थे। उनकी यह महान उपलब्धि आज भी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में है।
भाऊसाहेब बाबासाहेब निंबालकर ने 443 रन बनाए
साल 1948 की बात है, जब रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र और काठियावाड़ की टीमें आमने-सामने थीं। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) से तुलना किया जा रहे महाराष्ट्र की ओर से खेलने वाले भाऊसाहेब बाबासाहेब निंबालकर ने इस मैच की दूसरी पारी में कमाल कर दिया। उन्होंने 49 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 443 रनों की नाबाद पारी खेली। निंबालकर ने इस पारी के दौरान 494 मिनट तक बल्लेबाजी की। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज आज तक फर्स्ट क्लास में 400 रनों की पारी नहीं खेल पाया है।
ऐसा था फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सफर
निंबालकर फर्स्ट क्लास में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के 452 रनों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने वाले थे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि मैच रोकना पड़ा। दरअसल, महाराष्ट्र के कप्तान ने पारी घोषित कर दी थी, जिसके कारण निंबालकर डॉ. ब्रैडमैन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। उनका क्रिकेट करियर सिर्फ फर्स्ट क्लास तक ही सीमित रहा। निंबालकर ने 80 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसकी 118 पारियों में उनके बल्ले से 4841 रन निकले। उन्होंने 443 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 12 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 58 विकेट भी दर्ज हैं।
ये भी पढ़िए: एमएस धोनी के इस चेले के कहर से टूटी मुंबई की कमर, 3 की इकॉनमी से परेशान कर रणजी में झटके इतने विकेट
Tagged:
Ranji trophy cheteshwar pujara