शाहिद अफरीदी हुए कोरोना पॉजिटिव लोगों से मांग रहे हैं दुआ
Published - 13 Jun 2020, 09:28 AM

Table of Contents
विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिसके कारण क्रिकेट जगत भी प्रभावित नजर आ रहा है. कुछ क्रिकेटर भी इससे प्रभावित हो चुके हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट से एक बुरी खबर आ रही है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी अब कोरोना पॉजिटिव निकल गये है.
पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी निकले कोरोना पॉजिटिव
क्रिकेट के दुनिया को हिलाने वाली एक खबर आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान और दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी अब कोरोना वायरस के चपेट में आ गये हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर आकर अपने फैन्स को जानकारी दिया है की वो पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य नहीं थे. अब दुर्भाग्यवश उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
उन्होंने अब ठीक होने के लिए लोगो की दुआएं मांगी है. जब से कोरोना वायरस आया था. उसके बाद से ही वो लगातार अपने देश में गरीबो की मदद करते हुए नजर आ रहे थे. अब उनको ही कोरोना होना एक बहुत बड़ी खबर है. हालाँकि वो अब डॉक्टर के निगरानी में हैं. जहाँ पर बहुत ही अच्छे इलाज की व्यवस्था भी मौजूद हैं.
कोरोना से पीड़ित लोगो की कर रहे थे मदद
जब से पाकिस्तान में कोरोना आया है. उसके बाद से शाहिद अफरीदी वो पहले खिलाड़ी थे. जो मदद के लिए सामने आयें थे. उन्होंने डेली वर्कर को खाने की सामग्री दान में दिया था. जिससे उनका नाम चर्चा में चल रहा है. भारत से दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने उनकी मदद भी की थी.
लेकिन फिर भारत के खिलाफ और नरेंद्र मोदी के विरोध में दिए गये भाषण से उनकी दोस्ती में बड़ी दरार पड़ गयी थी. अभी वो लेकिन शाहिद लोगो की मदद कर रहे थे. जिसके कारण पाकिस्तान के लोग उन्हें बहुत प्यार भी करते हैं. वो अक्सर उनकी मदद करते हैं.
यहाँ देखें शाहिद अफरीदी का ट्वीट
I’ve been feeling unwell since Thursday; my body had been aching badly. I’ve been tested and unfortunately I’m covid positive. Need prayers for a speedy recovery, InshaAllah #COVID19 #pandemic #hopenotout #staysafe #stayhome
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) June 13, 2020
अफरीदी के जल्द ठीक होने की है उम्मीद
पाकिस्तान में अभी तक कोरोना वायरस से प्रभावित लोगो की लिस्ट पर नजर डाले तो लोग तेजी से ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं. जिसके कारण अब इस दिग्गज के फैन्स भी यही चाहते हैं की शाहिद अफरीदी भी इस बीमारी से जल्द उबर कर दोबारा लोगो की मदद करते हुए नजर आयें.