22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। कंगारू टीम के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाले हैं। कुछ दिनों पहले बीसीसीआई ने इसके लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू मौका दिया है। लेकिन इस बीच चयनकर्ताओं ने एक ऐसे बल्लेबाज को भी टीम में जगह दी है जो हर तीसरी पारी में बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा रहा है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से कट सकता है ये इस खूंखार खिलाड़ी का पत्ता
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 काफी अहम है। फाइनल के टिकट में अपना नाम लिखवाने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह टेस्ट सीरीज किसी भी कीमत में जीतनी होगी। यदि भारत ऐसा करने में नाकाम रहता है तो उसको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए भारतीय टीम प्रबंधन टेस्ट सीरीज में कोई गलती नहीं करना चाहेगा। इसकी वजह से युवा बल्लेबाज सरफराज खान का टीम से पत्ता भी कट सकता है।
डक आउट होकर किया सबको निराश
बेंगलुरु टेस्ट मैच में 150 रन की तूफ़ानी पारी खेलने के बाद सरफराज खान ने टीम इंडिया में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश की। टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को ड्रॉप कर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। लेकिन उन्होंने अपनी फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को काफी ठेस पहुंचाई। पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। मुंबई की बल्लेबाजी अनुकूल पिच पर भी वह शून्य पर आउट हो गए। टीम इंडिया की पहली पारी में एजाज पटेल ने उन्हें टॉम ब्लंडल के हाथों आउट करवाया। इससे पहले बेंगलुरु टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में भी वह शून्य पर आउट हो गए थे।
टीम में जगह पर मंडराया खतरा
गौरतलब है कि सरफराज खान के फ्लॉप प्रदर्शन ने उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फैंस का मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन केएल राहुल को मौका देना चाहिए। क्योंकि उन्हें कंगारू टीम का सामना करने का अनुभव है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कई टेस्ट मैच खेले हैं। ऐसे में वह IND vs AUS टेस्ट सीरीज में टीम के काफी काम आ सकते हैं। दूसरी ओर, सरफराज खान पर विदेशी जमीन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। उन्होंने अभी तक भारत के बाहर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी फायदा नहीं उठा पाए Ishan KIshan, बल्ले ने तोड़ा दम, 2 पारी में बनाए सिर्फ इतने रन