ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी फायदा नहीं उठा पाए Ishan KIshan, बल्ले ने तोड़ा दम, 2 पारी में बनाए सिर्फ इतने रन
Published - 02 Nov 2024, 05:31 AM
ऑस्ट्रेलिया में Ishan KIshan का फ्लॉप शॉ
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/02/0NeIOOHtwkJCY3UMdsJm.png)
इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां अनऑफिशियली 2 टेस्ट मैचों की पहला मुकाबला मकॉय में खेला जा रहा है. सीरीज के लिए ईशान किशन (Ishan KIshan) भी टीम इंडिया का हिस्सा है. उन्हें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. लेकिन, किशन कप्तान की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर सके. ईशान ने पहले पारी में 11 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. दूसरी इंनिंग में 32 रन बनाकर आउट हो गए.
ईशान किशन मौके का नहीं उठा सके लाभ
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/02/FQGANMBgkgAZTbRkB3co.png)
India A vs Australia A: मैच का लेखा-जोखा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/02/lA325YnjH1iT6U7U9AZU.png)
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर