New Update
Ishan KIshan: टीम इंडिया को इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. लेकिन, इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan KIshan) को शामिल नहीं किया गया है. लेकिन, इस दौरे से पहले किशन ऑस्ट्रेलिया में ही जहां वह इंडिया ए के लिए अनऑफिशियली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं. लेकिन पहले टेस्ट की दोनों पारियों में ईशान किशन बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए.
ऑस्ट्रेलिया में Ishan KIshan का फ्लॉप शॉ
इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां अनऑफिशियली 2 टेस्ट मैचों की पहला मुकाबला मकॉय में खेला जा रहा है. सीरीज के लिए ईशान किशन (Ishan KIshan) भी टीम इंडिया का हिस्सा है. उन्हें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. लेकिन, किशन कप्तान की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर सके. ईशान ने पहले पारी में 11 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. दूसरी इंनिंग में 32 रन बनाकर आउट हो गए.
ईशान किशन मौके का नहीं उठा सके लाभ
ईशान किशन (Ishan KIshan) के पास सुनहरा मौका था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाकर भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करते. लेकिन, किसन पुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. ईशान पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 37 रन बनाकर सकते में आउट हो गए. उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में वापसी के मुश्किल हो सकता है. बता दें कि किशन को 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है उन्होंने भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
India A vs Australia A: मैच का लेखा-जोखा
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए (India A vs Australia A) के बीच खेले जा रहा है. तीसरे दिन का खेल जारी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत के लिए 225 रन चाहिए. जिसमें 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं. खबर लिखे जाने तक कंगारू टीम जीत से 165 रनों दूर है. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 107 रन बनाए तो जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया 312 रनों पर ही सिमेट गई.