Sanju Samson , team india, T20 World Cup 2024
Sanju Samson , team india, T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 2 जून से आईसीसी का मेगा मेगा इवेंट खेला जाएगा. जून में होने वाले आईसीसी इवेंट के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान अब से कुछ ही दिनों में कर दिया जाएगा। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि मेगा इवेंट के लिए भारत की टीम में किसे मौका मिलेगा?. खासकर विकेटकीपर को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है. क्योंकि इस जगह के लिए पांच दावेदार हैं. इन मैच के दावेदारों में से एक खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया से छिन गई है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी काफी अच्छी फॉर्म में है और लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखा रहा है. लेकिन फिर भारतीय चयनकर्ताओं ने इसे नजरअंदाज करने का फैसला किया. आइए जानते कौन है ये खिलाड़ी है?

T20 World Cup 2024 में इस खिलाड़ी की होगी अनदेखी!

  • मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 )के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर के लिए इशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल और जितेश शर्मा का नाम शामिल है.
  • लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत और राहुल का नाम तय है.
  • टीम इंडिया में विकेटकीपर का मौका पाने के लिए. पंत की फॉर्म को देखते हुए यह तय था कि उन्हें मौका मिलेगा.
  • लेकिन राहुल का मौजूदा फॉर्म संजू सैमसन जितना अच्छा नहीं है. दूसरे विकेटकीपर संजू मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार हैं.

ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर 

संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन

  • लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 )के लिए संजू सैमसन को एक बार फिर टीम इंडिया नजरअंदाज करने वाली है.
  • बता दें कि संजू ने अब तक आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है.
  • आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 8 मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं,
  • इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं. ऐसे में उन्हें नजरअंदाज करना चयनकर्ता के लिए बड़ी गलती हो सकती है.
  • आपको बता दें कि राहुल के ऊपर संजू को नजरअंदाज करना पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है

संजू को पिछले साल भी ऐसे ही किया गया नजरअंदाज

  • मालूम हो कि पिछले साल राहुल की वजह से संजू सैमसन को वर्ल्ड कप और एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में नजरअंदाज किया गया था.
  • एक बार फिर केरल के विकेटकीपर के साथ ऐसा करना नाइंसाफी है. संजू के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 25 मैच खेले हैं.
  • इस दौरान उन्होंने 133 की स्ट्राइक रेट से कुल 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 1 अर्धशतक लगाया है

 

ये भी पढ़ें : ‘हम अमीर लोग गरीब देशों की लीग में नहीं खेलते..’ घमंड में चूर-चूर हुए वीरेंद्र सहवाग, विवादित बयान देकर मचाई सनसनी