6,6,6,6,6... ऋतुराज गायकवाड़ का गरजा बल्ला, गेंदबाजों की कुटाई कर खेली विजय हज़ारे ट्रॉफी की ऐतिहासिक पारी

Published - 17 Feb 2025, 10:53 AM

Ruturaj Gaikwad

भारतीय युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज शानदार अंदाज में किया है। घरेलू क्रिकेट में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री की। लेकिन अब तक वह अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे धाकड़ सलामी बल्लेबाजों की मौजूदगी में उन्हें टीम में मौका नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया और अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा। इस बीच उन्होंने एक मैच में छक्के-चौकों बरसाते हुए रनों का अंबार लगा डाला।

ऋतुराज गायकवाड के बल्ले ने काटा भौकाल

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने अपने घरेलू क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली है। विजय हज़ारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पहचान बनाई है। इस बीच उनके लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2022 में आया। 28 नवंबर को अहदमबाद में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच विजय हज़ारे ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर करन शर्मा ने पहले बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली टीम को न्योता दिया।

छक्के-चौकों की लगाई झड़ी

पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 28 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का विकेट खो दिया। वह नौ रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वापिस लौटे। इसके बाद सत्यजीत बचव भी 11 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। जहां एक छोर पर लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, तो वहीं दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने पारी को संभाले रखा और रनों का अंबार लगा दिया। उन्होंने 159 गेंदों का सामना करते हुए 220 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 16 छक्के शामिल हैं।

टीम को दिलाई जीत

ऋतुराज गायकवाड (Rutturaj Gaikwad) की इस पारी की मदद से महाराष्ट्र टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की पारी 47.4 ओवर में 272 रन पर सिमट गई। आर्यन जुयाल की 159 रनों की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। महाराष्ट्र ने यह मैच 58 रनों से अपने नाम दर्ज किया। वहीं, ऋतुराज गायकवाड प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफल हुए। बता दें कि इस मैच में उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी के इतिहास की तीसरे सबसे बड़ी पारी खेली।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को लगा बड़ा झटका, MI को IPL 2025 शुरू होने से पहले मिला नया कप्तान, ये दिग्गज संभालेगा कमान

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट खेलने वाली है टीम इंडिया, रोहित-विराट-बुमराह बाहर, 25 साल का खिलाड़ी बना कप्तान!

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Vijay Hazare Trophy Rahul Tripathi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.