कप्तानी के लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी IPL 2025 में मिली जिम्मेदारी, किस्मत हो तो ऐसी

Published - 16 Feb 2025, 10:04 AM

IPL 2025 (1)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के कुछ समय बाद ही आईपीएल 2025 का आगाज हो जाएगा। खबर है कि 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स सीजन के पहले मैच के लिए आमने-सामने होगी। लगभग सभी फ्रेंचाइज़ियों ने अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है। लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ियों के कप्तान बनने से क्रिकेट प्रशंसक बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कप्तानी सौंपकर फ्रेंचाइजी ने बड़ी गलती की है।

IPL 2025 में में कप्तान बनने के लायक नहीं थे ये 3 खिलाड़ी

IPL 2025 (4)

रजत पाटीदार

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने टीम की कमान 33 वर्षीय रजत पाटीदार को सौंपी है। हालांकि, क्रिकेट प्रशंसक फ्रेंचाइजी के इस फैसले से बहुत खुश नहीं दिखे। साल 2021 में उन्होंने अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। लगातार दो सीजन खेलने के बाद उन्हें साल 2022 में अनसोल्ड रहना पड़ा है। लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया और लवनीत सिसोदिया के इंजर्ड होने की वजह से उनकी वापसी हो गई। आईपीएल 2022 और 2024 में प्रभावशाली प्रदर्शन कर रजत पाटीदार ने सभी यक ध्यान अपनी ओर खींचा। मगर प्रशंसक उन्हें कप्तान बनाने के फ्रेंचाइजी के फैसले को गलत मान रहे हैं। दरअसल, उन्हें आईपीएल का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने महज 27 मैच ही खेले हैं। इसके अलावा दबाव के समय उनकी बल्लेबाजी भी प्रभावित होती है।

ऋतुराज गायकवाड

इस सूची का दूसरा नाम युवा भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का है। एमएस धोनी के कप्तानी के पद से इस्तीफा देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन उनकी अगुवाई में टीम पिछले सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हाथों लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में हार झेलने के बाद उसको प्लेऑफ़ से बाहर होना पड़ा। वहीं, हाल ही में ऋतुराज गायकवाड बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। यही कारण है कि उन्हें आईपीएल में कप्तान बनने के लायक नहीं समझा जा रहा है।

ऋषभ पंत

भारतीय अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल के मंच पर कप्तानी का काफी अनुभव है। तीन सीजन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की टीम का नेतृत्व किया है। लेकिन उनकी अगुवाई में टीम को एक बार भी ट्रॉफी नसीब नहीं हुई। 43 मुकाबलों में दिल्ली की कप्तानी करते हुए वह 24 जीत हासिल करने में कामयाब हुए, जबकि 19 मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। मालूम हो कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रुपए खर्च कर उन्हें खेमे में शामिल किया था।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया रेडी! सूर्या (कप्तान), गिल, जायसवाल, पराग, रेड्डी..

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4...... 467 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी, न्यूजीलैंड के इन 2 बल्लेबाजों ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

Tagged:

Rajat Patidar Ruturaj Gaikwad rishabh pant IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.