टीम इंडिया में सैलून चलाने वाले के बेटे के साथ नाइंसाफी, सिर्फ 1 मैच के बाद निकाल दिया बाहर
Published - 16 Feb 2025, 07:38 AM

Table of Contents
Team India: भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल हैं. क्रिकेट हर भारतीय के दिल में बसता है. यही वजह की युवा खिलाड़ी क्रिकेट में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं. लेकिन, आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण परिवार अकडेमी की फीस नहीं भर पाते हैं. अच्छी कोचिंग नहीं दिला पाते हैं, जिसकी वजह से लाखों युवा का सपना टूट जाता है. मगर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं.
जिसके पिता सैलून चलाते हैं. बेटे का क्रिकेट खेलने का जुनून इतना था कि उस खिलाड़ी ने अपने टैलेंट के दम पर टीम इंडिया (Team India) का रास्ता तय किया. आईपीएल में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा रहा है. लेकिन, बीसीसीआई ने उस खिलाड़ी को सपोर्ट नहीं किया सिर्फ 1 इंटरनेशनल मैच खिलाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया दिया. आइए आपको उस होनहार खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं....
सैलून चलाने वाले के बेटे को Team India में नहीं मिले मौके
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/16/NwSYzJ0QCc4EJX0PIsts.png)
हर भारतीय क्रिकेटर्स का सपना होता है कि एक दिन टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले और अपने प्रदर्शन के दम पर लंबा खेले. वहीं एक मीडिल क्सास फैमली से आने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने अपने कौशल के दम पर टीम में जगह बनाई. उन्हें साल 2022 में बांंग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. कुलदीप सेन ने अपनी घातक गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया और 2 विकेट लेने में सफल रहे. लेकिन, उससे बाद से अचानत इस युवा गेंदबाज को टीम से बाहर कर दिया. करीब 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन बीसीसीआई ने वापसी का मौका नहीं दिया है.
कुलदीप सेन के पिता मध्य प्रदेश में छोटा सा चलाते हैं सैलून
कुलदीप सेन की कहानी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरित करने वाली है जो खिलाड़ी मूल-भूत सुविधा रहने के बाद भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए वह करिश्मा कुलदीप ने गरीबी से लड़कर साबित कर दिया है. अगर, आप में जुनून है को मंजिल तक पहुंचने तक कोई नहीं रोक सकता है. बता दें कि कुलदीप मध्य प्रदेश के हरिहरपुर गाव के रहने वाले है. उनके पिता गांव में ही एक छोटा सा सैलून चलाते हैं. लेकिन, उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उनकी जरूरते पूरी कर सके. कुलदीप के पिता ने उन्हें क्रिकेट ना खेलने के लिए डांट भी लगाई थी. लेकिन,अपने बेटे की कामयाबी के बाद अपनी सोच को बदलना पड़ा.
IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने 80 लाख में खरीदा
कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को भले ही टीम इंडिया (Team India) में मौके नहीं मिल रहे हो. लेकिन, उनकी टैलेंट को आईपीएल में काफी सराहया जा रहा है. वह आईपीएल के मैदान में साल 2022 में उतरे थे. उसके बाद से उन्हें लगातार खरीददार मिल रहे हैं. वहीं आईपीएल 2025 पंजाब किंग्स ने इस युवा खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला और मेगा ऑक्शन में 80 लाख रूपये में खरीदा. जबकि कुलदीप ने अपना बेस प्राइज सिर्फ 75 लाख रूपये रखा था. बता दें कि कुलदीप की खास बात यह कि वह कुलदीप सेन 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर है और विकेट लेने में सफल रहते हैं
यह भी पढ़े: न्यूज़ीलैंड के ये 3 खिलाड़ी फिर तोड़ेंगे भारत का ICC चैंपियन बनने का सपना, टीम इंडिया को इनसे रहना होगा बचके
Tagged:
indian cricket team Kuldeep Sen IPL 2025