RR vs SRH, MATCH PREVIEW: जानिए कैसा होगा पिच-मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग इलेवन सहित सभी जानकारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
rr

आईपीएल 2021 का चौथा डबल हेडर मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में हैदराबाद की ओर से कप्तानी करने के लिए केन विलियमसन मैदान पर उतरेंगे। तो आइए आपको बॉटम में मौजूद टीमों के बीच मुकाबले से जुड़ी आपको सभी छोटी-बड़ी जानकारी शेयर करते हैं।

SRH की ओर से विलियमसन उतरेंगे बतौर कप्तान

SRH

सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। सीजन के बीच फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला उस वक्त लिया है जब टीम 5 मैच हार चुकी है। अब राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जाने वाले मैच में जीत मिलती है कि नहीं।

इस मैच में टीम में आप मुजीब उर रहमान को प्लेइंग इलेवन में देख सकते हैं, क्योंकि टीम लगातार मैच हार रही है और उन्हें यकीनन प्लेइंग इलेवन में बदलाव की दरकार होगी। इसके अलावा अब मनीष पांडे के प्लेइंग इलेवन में आने से मध्य क्रम को मजबूती मिली है।

RR को भी है जीत की दरकार

संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है और टीम सातवें स्थान पर 4 अंकों के साथ मौजूद है। अब अगले मैच में जब टीम SRH के सामने उतरेगी, तो वह उस मैच को जीतना चाहेगी, क्योंकि टीम भी संघर्ष करती नजर आएगी।

राजस्थान की टीम अपनी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, क्योंकि टीम के पास बदलाव के लिए बेहतर विकल्प ही उपलब्ध मौजूद नहीं हैं। यदि मैच जीतना है तो जोस बटलर, संजू सैमसन, डेविड मिलर को जिम्मेदारी उठानी होगी।

हैड टू हैड

आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने 13 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैच राजस्थान ने जीते हैं और 7 मैचों में हैदराबाद की टीम ने जीत दर्ज की है। ये हैड टू हैड तो आपको हैदराबाद के पक्ष में दिख रहा होगा, लेकिन ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

कैसा रहेगा पिच का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है। जिसके लिए दोनों ही टीमें काफी उत्साहित होंगी। इस मैदान पर अब तक आईपीएल 2021 का एक ही मैच खेला गया है। जिसमें देखा गया कि बल्ले पर गेंद अच्छी तरह आ रही थी और तेज गेंदबाज व स्पिनर्स दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया। जिसका मतलब है कि पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहने वाली है।

कब, कहां देख सकते हैं मैच

आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर के चलते एक बार फिर टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएगा। मगर निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

SRH और राजस्थान रॉयल्स के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। ये मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरु होगा, जिसमें टॉस के लिए दोनों कप्तान 3 बजे मैदान पर आएंगे।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

srh

आईपीएल 2021 का 28वां मुकाबला SRH vs RR के बीच खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है। रविवार को दिल्ली का मौसम अच्छा रहने वाला है यानि आप मैच का अच्छी तरह लुफ्त उठा सकेंगे।

इसके अलावा गुरुवार के दिन दिल्ली का तापमान 26 से 38 डिग्री तक रहेगा। मैच दोपहर में खेला जाएगा, जिसके चलते खिलाड़ियों को तपती धूप से दो-चार होना पड़ेगा। वहीं नमी 23 प्रतिशत रहेगी और हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

srh

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, डेविड मिलर, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, राहुल तेवतिया, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान, जयदेव उनाकदट, क्रिस मॉरिस।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, सुचित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कॉल।

केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2021