pat cummins donate

भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर आग से भी तेजी से फैल रही है। देशभर में रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं, वहीं हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इन सबके बीच कई लोगों का मानना है कि IPL को रोक देना चाहिए, लेकिन कुछ लोग इससे विपरीत सोच रहे हैं। भारत की मदद के लिए 50 हजार डॉलर डोनेट करने वाले पैट कमिंस का भी मानना है कि IPL को रोकना कोई समाधान नहीं है।

IPL को रोकना नहीं होगा कोई जवाब

IPL

भारत में कोरोना वायरस से हजारों लोग रोज अपनी जान गंवा रहे हैं। ध्वस्त होती व्यवस्था के सामने कई जिंदगियां घुटने टेक रही हैं। मगर इस बीच IPL 2021 का आयोजन हो रहा है। जिसे लेकर दो मत बन चुके हैं, कुछ का कहना है कि ऐसी भयावह परिस्थिति में टूर्नामेंट को रोकना चाहिए, तो कुछ IPL को जारी रखने के सपोर्ट में हैं। अब पैट कमिंस, जिन्होंने हाल ही में भारत को ऑक्सीजन खरीदने के लिए 50 हजार डॉलर डोनेट किए थे, उन्होंने समाचार चैनल वियोन से कहा कि,

“मुझे नहीं लगता कि आईपीएल को रोकना कोई जवाब होगा। हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि सुनिश्चित हो सके कि हम लोगों के किसी तरह के संसाधन का इस्तेमाल नहीं करें। मुझे नहीं लगता कि यह कोई जवाब है।”

लोगों को घर में रखने में मिली मदद

IPL

पैट कमिंस का मानना है कि IPL के जरिए लोगों को घर में रखने में मदद मिली है। दरअसल, सरकार लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले, अन्यथा घर पर रहें और वायरस की चेन को तोड़ने में मदद करें। पैट कमिंस ने IPL को लेकर आगे कहा,

“बेशक पहलू यह है कि प्रत्येक रात तीन से चार घंटे खेलने से उम्मीद है कि लोगों को घर में रखने में मदद मिली है जिनकी दिनचर्या काफी कड़ी है और हम प्रत्येक दिन उनकी मदद कर सकते हैं।”