RR vs RCB Highlights: 24 चौके-13 छक्के, शतक के बदले शतक, विराट कोहली पर भारी पड़ गए जोस बटलर, राजस्थान ने RCB को 6 विकेटों से रौंदा
RR vs RCB Highlights: 24 चौके-13 छक्के, शतक के बदले शतक, विराट कोहली पर भारी पड़ गए जोस बटलर, राजस्थान ने RCB को 6 विकेटों से रौंदा

RR vs RCB Highlights: राजस्थान रॉयल्स जहां विजयरथ स उतरने का नाम नहीं ले रही है। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जीत की पटरी पर चढ़ने का नाम नहीं ले रही है। 6 अप्रैल की रात को इन दोनों टीमों का मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुआ।

विराट कोहली ने आईपीएल 2024 का पहला शतक जड़ा, जिसके चलते उनकी टीम 183 रन तक पहुंची। लेकिन ये जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। क्योंकि संजू सैमसन और जोस बटलर ने ऐसी पिटाई लगाई कि रॉयल्स ने 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।

RR vs RCB Highlights: बेंगलुरू – 183/3

1 से 6 ओवर || बेंगलुरू – 53/0

  • पहले ओवर में सिर्फ 8 रन आए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने नांद्रे बर्गर के खिलाफ मोर्चा खोला और दूसरे ओवर में 3 चौके जड़ डाले।
  • नांद्रे बर्गर के चौथे ओवर में 13 रन आए, विराट ने 1 चौका जड़ा तो फाफ डुप्लेसिस ने भी सिक्स जड़ा।
  • 33 गेंदों में पूरी हुई विराट और फाफ के बीच 50 रनों की साझेदारी, ये आईपीएल 2024 में उनकी पहली अर्धशतकीय पार्टनरशिप थी।

RR vs RCB Highlights: 7 से 15 ओवर || बेंगलुरू – 129/2

  • पावरप्ले खत्म होने के 2 ओवर तक नहीं आई कोई बाउंड्री, 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर फाफ ने बोल्ट के खिलाफ सिक्स जड़ा।
  • विराट कोहली (Virat Kohli) ने 39 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, ये आईपीएल करियर में उनकी 59वीं फिफ्टी थी।
  • 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग ने फाफ डुप्लेसिस का कैच छोड़ा। उस समय वे 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
  • 64 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली को एक जीवनदान मिला। बर्गर ने युजवेन्द्र चहल की गेंद पर पॉइंट की दिशा में कैच छोड़ा।
  • 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेन्द्र चहल ने फाफ को आउट किया। विराट औरं उनके बीच 125 रनों की साझेदारी हुई, कप्तान ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए।
  • ग्लेन मैक्सवेल 3 गेंदों में 1 रन बनाकर चलते बने, उन्हें बर्गर ने क्लीन बोल्ड किया।

16 से 20 ओवर – बेंगलुरू – 183/3

  • विराट कोहली ने 16वें ओवर में आवेश खान को आड़े हाथ लिया। उन्होंने 3 चौके जड़कर 15 रन बटोरे।
  • डेब्यू कर रहे सौरव चौहान 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए, चहल ने उन्हें कवर की दिशा में जायसवाल के हाथों कैच करवाया।
  • 67 गेंदों में विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 9वां शतक पूरा किया।
  • आखिरी ओवर में विराट ने फिर आवेश पर धावा बोला और 3 चौके जड़े। जिसके चलते आरसीबी 183 रन बनाने में सफल हुई। कोहली ने 72 गेंदों में 113 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 छुआके और 4 छक्के देखने को मिले।

RR vs RCB Highlights: राजस्थान – 189/4

  • 1 से 6 ओवर || राजस्थान – 54/1
  • पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट हुए। रीस टॉप्ली ने उन्हें शॉर्ट गेंद पर चकमा देते हुए कैच करवाया।
  • संजू सैमसन ने दूसरे ओवर में यश दयाल के खिलाफ 2 चौके जड़े।
  • पावरप्ले के आखिरी ओवर में जोस बटलर ने मयंक डागर को आड़े हाथ लिया। उन्होंने इस ओवर में 20 रन कूटे, इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का देखने को मिला।
  • 6वें ओवर में ही बटलर और संजू के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी थी।

RR vs RCB Highlights: 7 से 15 ओवर || राजस्थान – 152/2 

  • 8वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली के हाथों संजू सैमसन (Sanju Samson) का कैच छूटा, संजू उस मौके पर 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
  • जोस बटलर ने 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, ये उनके इस सीजन की पहली फिफ्टी थी।
  • 10.5 ओवर में राजस्थान ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया।
  • संजू सैमसन ने 11वें ओवर में मयंक डागर के खिलाफ 2 चौके और 1 छक्का जड़कर सिर्फ 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
  • 42 गेंदों में 69 रन की पारी खेलकर संजू सैमसन आउट हुए। लेकिन तब तक राजस्थान जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था, क्योंकि 32 गेंदों में 36 रन की दरकार थी।

RR vs RCB Highlights: 16 से 20 ओवर: राजस्थान – 189/4

  • रियान पराग 4 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए, विराट कोहली ने शॉर्ट मिड विकेट पर उनका शानदार कैच लपका।
  • जोस बटलर ने अंत में 58 गेंदों में शतक जड़कर रॉयल्स को जीत दिलाई।
  • आखिरी ओवर में जीत के लिए 1 रन चाहिए था, जबकि बटलर को शतक के लिए 6 रनों की दरकार थी। ऐसे में उन्होंने छक्का जड़कर अपना शतक भी पूरा कर लिया।

ये भी पढ़ें – विराट कोहली के लिए दीवानगी की हद, इस महिला ने मैदान में ही बदल डाले कपड़े, VIDEO हुआ वायरल